एक्सप्लोरर
Dipika Kakar से देबिना बनर्जी तक, सीरियलों में काम मिलना बंद होते ही टीवी की ये एक्ट्रेस नहीं बैठीं खाली, अब इस तरह कर रहीं मोटी कमाई
TV Actresses Vloging For Earning: 'टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो सीरियल में काम मिलना बंद हुआ तो घर में खाली नहीं बैठी. बल्कि इन अभिनेत्रियों ने मोटी कमाई का दूसरा जरिया ढूंढ लिया.
![TV Actresses Vloging For Earning: 'टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो सीरियल में काम मिलना बंद हुआ तो घर में खाली नहीं बैठी. बल्कि इन अभिनेत्रियों ने मोटी कमाई का दूसरा जरिया ढूंढ लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/f8539cd29188debe22bada89309295b21687925707072209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
व्लॉगिंग से कमाई कर रही टीवी एक्ट्रेसेस
1/7
![दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में प्रीमैच्योर बेबी बॉय को जन्म दिया है. दीपिका काफी समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वे हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. दरअसल दीपिका यूट्यूब चैनल पर ‘दीपिका की दुनिया’ नाम से व्लॉगिंग करती हैं और अपने हर दिन के अपडेट फैंस से शेयर करती रहती हैं. दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम और ननद सबा भी व्लॉगिंग करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/efc7da8df082905ed77570509e96f33c3dfc6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में प्रीमैच्योर बेबी बॉय को जन्म दिया है. दीपिका काफी समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वे हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. दरअसल दीपिका यूट्यूब चैनल पर ‘दीपिका की दुनिया’ नाम से व्लॉगिंग करती हैं और अपने हर दिन के अपडेट फैंस से शेयर करती रहती हैं. दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम और ननद सबा भी व्लॉगिंग करते हैं.
2/7
![देबिना बनर्जी टीवी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हालांकि अपनी बेटियों लियाना और दिविशा के जन्म के बाद से वे स्क्रीन से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. देबिना भी व्लॉगिंग करती हैं और अपने देबीना डकोड्स व्लॉग पर अपनी लाइफ से जुड़े हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. देबिना भी अपने यूट्यूब व्लॉगिंग से खूब नोट छाप रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस फैशन और कि ब्रांड भी एंड्रोस करती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/9384998c5d2600942b5e36cb73b9d50a92e37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देबिना बनर्जी टीवी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हालांकि अपनी बेटियों लियाना और दिविशा के जन्म के बाद से वे स्क्रीन से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. देबिना भी व्लॉगिंग करती हैं और अपने देबीना डकोड्स व्लॉग पर अपनी लाइफ से जुड़े हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. देबिना भी अपने यूट्यूब व्लॉगिंग से खूब नोट छाप रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस फैशन और कि ब्रांड भी एंड्रोस करती रहती हैं.
3/7
![रतन राजपूत भी काफी फेमस हैं. हालांकि वे भी कई सालों से सीरियल्स के ऑफर ना मिलने की वजह से टीवी स्क्रीन से दूर हैं. लेकिन रतन रेग्यूलर बेस पर व्लॉगिंग करती हैं और खूब कमाई भी करती हैं. बता दें कि रतन ने ‘अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजे’ और ‘संतोषी मां’ जैसे सीरियल्स में काम कर घर-घर पहचान बनाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/8e9516bc9ae04f48bd345325ef79d3827b0ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रतन राजपूत भी काफी फेमस हैं. हालांकि वे भी कई सालों से सीरियल्स के ऑफर ना मिलने की वजह से टीवी स्क्रीन से दूर हैं. लेकिन रतन रेग्यूलर बेस पर व्लॉगिंग करती हैं और खूब कमाई भी करती हैं. बता दें कि रतन ने ‘अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजे’ और ‘संतोषी मां’ जैसे सीरियल्स में काम कर घर-घर पहचान बनाई थी.
4/7
![रति पांडे भी टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई शो में काम किया है इनमें हिटलर दीदी, शादी मुबारक सहित कईं शामिल हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से ये एक्ट्रेस भी टीवी से दूर हैं. ऐसे में रति पांडे घर में खाली नहीं बैठी हैं और वे अपने रति पांडे डायरीज नाम के व्लॉग से खूब रैसा कमा रही हैं. अपने व्लॉग में एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ सहित घूमन-फिरने के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/49d25149584796a93fc70c154e58be2c58e8f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रति पांडे भी टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई शो में काम किया है इनमें हिटलर दीदी, शादी मुबारक सहित कईं शामिल हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से ये एक्ट्रेस भी टीवी से दूर हैं. ऐसे में रति पांडे घर में खाली नहीं बैठी हैं और वे अपने रति पांडे डायरीज नाम के व्लॉग से खूब रैसा कमा रही हैं. अपने व्लॉग में एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ सहित घूमन-फिरने के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
5/7
![डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सीजन 3’ में मोहेना कुमारी सिंह बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल जैसे ‘कुबूल है’, ‘गुमराह एंड ऑफ इनोसेंस’ किए. फिलहाल मोहेना टीवी की दुनिया से दूर हैं और वे भी व्लॉगिंग करती हैं. उनका मोहेना व्लॉग्स नाम से एक यूट्यूब चैनल है. हालांकि बेटे के जन्म के बाद से रीवा की राजकुमारी मोहेना अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टिव नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/2d44ac07b1ba65b90e0af1d21d586c69c4535.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सीजन 3’ में मोहेना कुमारी सिंह बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल जैसे ‘कुबूल है’, ‘गुमराह एंड ऑफ इनोसेंस’ किए. फिलहाल मोहेना टीवी की दुनिया से दूर हैं और वे भी व्लॉगिंग करती हैं. उनका मोहेना व्लॉग्स नाम से एक यूट्यूब चैनल है. हालांकि बेटे के जन्म के बाद से रीवा की राजकुमारी मोहेना अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टिव नहीं हैं.
6/7
![संभावना सेठ भोजपुरी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनके ठुमकों के फैंस दीवाने हैं. संभावना भी व्लॉगिंग की दुनिया में बेहद फेमस हैं और वे भी अपने व्लॉग में फैंस के साथ अपनी लाइफ के अपडेट शेयर करती रहती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/f4360f46e7375eba196c95a180e61211ce234.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संभावना सेठ भोजपुरी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनके ठुमकों के फैंस दीवाने हैं. संभावना भी व्लॉगिंग की दुनिया में बेहद फेमस हैं और वे भी अपने व्लॉग में फैंस के साथ अपनी लाइफ के अपडेट शेयर करती रहती
7/7
![टीवी की बेहद फेमस हसीना रूबिना दिलैक कई शोज में नजर आ चुकी हैं. ‘बिग बॉस’ से लेकर ‘खतरों के खिला’ड़ी और ‘झलक दिखला जा’ सहित कई शोज में रुबीना ने अपने टैलेंट से हर किसी को इमप्रेस किया. ये एक्ट्रेस वैसे तो टीवी की दुनिया में काफी एक्टिव हैं लेकिन ये भी खूब व्लॉगिंग करती हैं. रूबीना अपने यूट्यूब व्लॉग से काफी कमाई कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/4f78b01b7f2db624de189d19f39951d627465.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की बेहद फेमस हसीना रूबिना दिलैक कई शोज में नजर आ चुकी हैं. ‘बिग बॉस’ से लेकर ‘खतरों के खिला’ड़ी और ‘झलक दिखला जा’ सहित कई शोज में रुबीना ने अपने टैलेंट से हर किसी को इमप्रेस किया. ये एक्ट्रेस वैसे तो टीवी की दुनिया में काफी एक्टिव हैं लेकिन ये भी खूब व्लॉगिंग करती हैं. रूबीना अपने यूट्यूब व्लॉग से काफी कमाई कर रही हैं.
Published at : 28 Jun 2023 10:15 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)