Dipika Shoaib Eid Photos: ननद के गिफ्टेड सूट में बेहद खूबसूरत लगीं दीपिका, कुर्ते-पजामा में पति शोएब भी खूब जंचे
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कर (Dipika Kakar) की ईद हर बार की तरह इस बार भी बेहद खास रही. पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के साथ की यह तस्वीर बेहद प्यारी है. दोनों ने साथ में खूबसूरत पल बिताए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका के आउटफिट ने उनके इस र्दद को और भी खास बना दिया. उनकी ननद सबा इब्राहिम ने उन्हें यह गिफ्ट किया था.
ब्लू कलर के सूट-सलवार में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बिल्कुल ट्रेडिशनल स्टाइल में उनका अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है.
शोएब भी दीपिका से कुछ कम नहीं लग रहे थे. व्हाइट कुर्ते-पजामा के साथ ब्लैक जैकेट में उनका लुक लोगों का दिल जीत रहा है.
शोएब काफी लंबे समय बाद किसी प्रोजेक्ट पर इन दिनों काम कर रहे हैं. घर से दूर होकर वह आजकल अक्सर परिवार को मिस करते नजर आते हैं.
दीपिका और शोएब की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद है. डेली यू-ट्यूब ब्लॉग के जरिए दोनों फैंस से लगातार जुड़े हुए हैं.
शोएब की बहन सबा भी येलो कलर के आउटफिट में हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर ईद की मुबारकबाद दी.
सबा (Saba Ibrahim) की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. हाल ही में शोएब और दीपिका ने एक वीडियो के जरिए उनके मंगेतर से मिलवाया था. छह साल से दोनों रिलेशनशिप में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -