एक्सप्लोरर
Tv Actress Who Married Second Time: टीवी की इन हसीनाओं ने पहली शादी टूटने पर दोबारा बसाया घर, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/852ef6271a7555d16f3904758257155e_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री श्वेता तिवारी
1/6
![मनोरंजन जगत में दोबारा शादी करना कोई नई बात नहीं है. पहली शादी नाकाम होने के बाद सेलेब्स दूसरी शादी कर अपना घर बसाने में कोई बुराई नहीं समझते. इसमें टीवी अभिनेत्रियां पीछे नहीं हैं. कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने पहली शादी नाकाम होने के बाद दूसरी शादी की. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/56aa617e4474484970567312a79fd0f419956.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनोरंजन जगत में दोबारा शादी करना कोई नई बात नहीं है. पहली शादी नाकाम होने के बाद सेलेब्स दूसरी शादी कर अपना घर बसाने में कोई बुराई नहीं समझते. इसमें टीवी अभिनेत्रियां पीछे नहीं हैं. कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने पहली शादी नाकाम होने के बाद दूसरी शादी की. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में...
2/6
![डिम्पी गांगुली: रियलटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएगा में राहुल महाजन से शादी कर सुर्खियों में आने वाली डिम्पी ने शादी के कुछ सालों बाद राहुल पर मारपीट और प्रताड़ना के आरोप लगाकर उनसे तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने दुबई के बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/eaf9b6f82346f2ea0b008b7f2714315fc693b.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डिम्पी गांगुली: रियलटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएगा में राहुल महाजन से शादी कर सुर्खियों में आने वाली डिम्पी ने शादी के कुछ सालों बाद राहुल पर मारपीट और प्रताड़ना के आरोप लगाकर उनसे तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने दुबई के बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली थी.
3/6
![गौतमी कपूर: घर एक मंदिर जैसे सीरियल से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली गौतमी की पहली शादी फोटोग्राफर मधु श्रॉफ से हुई थी जो कि नहीं चली. इसके बाद उन्होंने अपने को-स्टार राम कपूर से दूसरी शादी कर अपना घर दोबारा बसा लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/9ae6f9af5fddaf9a03f6b4045acac8e752a0b.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौतमी कपूर: घर एक मंदिर जैसे सीरियल से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली गौतमी की पहली शादी फोटोग्राफर मधु श्रॉफ से हुई थी जो कि नहीं चली. इसके बाद उन्होंने अपने को-स्टार राम कपूर से दूसरी शादी कर अपना घर दोबारा बसा लिया था.
4/6
![दीपिका कक्कड़: ससुराल सिमर का से घर-घर में लोकप्रिय हुईं दीपिका की भी पहली शादी नाकाम रही थी. उन्होंने रौनक सैमसन से पहली शादी की थी जो कि चार साल चली लेकिन फिर इनका तलाक हो गया. इसके बाद दीपिका ने ससुराल सिमर का को-स्टार शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/6dc045366ce67203d67cfd65660445d1a4b3e.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका कक्कड़: ससुराल सिमर का से घर-घर में लोकप्रिय हुईं दीपिका की भी पहली शादी नाकाम रही थी. उन्होंने रौनक सैमसन से पहली शादी की थी जो कि चार साल चली लेकिन फिर इनका तलाक हो गया. इसके बाद दीपिका ने ससुराल सिमर का को-स्टार शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की.
5/6
![श्वेता तिवारी: श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई जो कि नहीं चली. दोनों की बेटी हुई जिसका नाम पलक है. शादी के कुछ सालों बाद श्वेता ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाकर राजा से तलाक ले लिया. इसके कुछ समय बाद उन्होंने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी कर ली लेकिन अफसोस ये शादी भी नहीं टिकी. श्वेता ने 2019 में अभिनव के खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया और अब उनसे अलग रह रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/21476512756baaa3b491cfcece57c86933546.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्वेता तिवारी: श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई जो कि नहीं चली. दोनों की बेटी हुई जिसका नाम पलक है. शादी के कुछ सालों बाद श्वेता ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाकर राजा से तलाक ले लिया. इसके कुछ समय बाद उन्होंने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी कर ली लेकिन अफसोस ये शादी भी नहीं टिकी. श्वेता ने 2019 में अभिनव के खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया और अब उनसे अलग रह रही हैं.
6/6
![तनाज़ ईरानी: कई टीवी सीरियल और मैं प्रेम की दीवानी हूं, कहो ना प्यार है, 36 चाइना टाउन जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं तनाज़ की भी पहली शादी नाकाम रही थी. उन्होंने बेहद कम उम्र में थिएटर आर्टिस्ट फरीद करीम से शादी की थी जिसके बाद 20 साल की उम्र में मां बन गईं. इसके बाद तनाज़ और फरीद का तलाक हो गया और तनाज़ ने फेम गुरुकुल के को-स्टार बख्तियार ईरानी से दूसरी शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/78b76419c60f6f4faceebbe7175af14bfc139.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तनाज़ ईरानी: कई टीवी सीरियल और मैं प्रेम की दीवानी हूं, कहो ना प्यार है, 36 चाइना टाउन जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं तनाज़ की भी पहली शादी नाकाम रही थी. उन्होंने बेहद कम उम्र में थिएटर आर्टिस्ट फरीद करीम से शादी की थी जिसके बाद 20 साल की उम्र में मां बन गईं. इसके बाद तनाज़ और फरीद का तलाक हो गया और तनाज़ ने फेम गुरुकुल के को-स्टार बख्तियार ईरानी से दूसरी शादी कर ली.
Published at : 02 Jun 2022 07:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion