TMKOC में फैंस को आज भी खलती है इन स्टार्स की कमी, दिशा वकानी से लेकर शैलेश लोढ़ा तक, लिस्ट में है ये नाम
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दर्शकों ने सबसे ज्यादा दयाबेन के किरदार को पसंद किया है. इस शो की जान ही दयाबेन को माना जाता था. हालांकि दिशा वकानी शो को छोड़ चुकी हैं. लेकिन आज भी फैंस को सीरियल में उनकी कमी खलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी के साथ शो में नजर आए शैलेश लोढ़ा को भला कौन ही भूला होगा. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक्टर ने खूब दर्शकों को एंटरटेन किया है. नेहा मेहता के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. लेकिन किसी वजह से शैलेश लोढ़ा ने शो क्विट कर दिया था.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू भी पॉपुलर किरदार रहा है. इस किरदार को भव्य गांधी ने निभाया था. फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया था. हालांकि बाद में उन्हें राज अनादकट ने रिप्लेस कर दिया. लेकिन दर्शकों को आज भी भव्य गांधी की याद आती है.
'तारक मेहता' में नेहा मेहता ने भी मिसेज मेहता के रोल में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. शो में उन्होंने तारक मेहता की पत्नी अंजलि मेहता का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस साल 2008 से शो में काम कर रही थी. लेकिन बाद में उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के साथ कुछ विवाद होने की वजह से शो को अलविदा कह दिया था.
पॉपुलर कॉमेडी शो में फेमस किरदार में सोनू भिड़े को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस रोल को चाइल्ड आर्टिस्ट झील मेहता ने निभाया था. हालांकि बाद में उन्होंने शो क्विट कर दिया. बता दें कि झील ने अपनी पढ़ाई के लिए शो छोड़ दिया था. हालांकि आज भी झील को फैंस सोनू के नाम से ही बुलाते है.
'तारक मेहता' की रोशन भाभी यानी जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसीलिए जेनिफर मिस्त्री ने 15 साल बाद शो को छोड़ने का फैसला कर लिया था. हालांकि मिसेज सोढ़ी के किरदार में जेनिफर मिस्त्री छा गई थीं, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था और आज भी दर्शक उन्हें देखने के लिए तरसते हैं.
वहीं कुछ दिन पहले ही शो में 'गोली' का रोल निभाने वाले एक्टर कुश शाह ने शो को अलविदा कह दिया है. कुश शाह शो से विदा लेते हुए भावुक हो गए. उन्होंने आगे कहा कि, 'मुझे इस शो में 16 साल पूरे हो गए हैं और इस 16 साल की जो जर्नी थी वो बहुत खूबसूरत थी. शो के कई कलाकारों ने उनके जाने पर दुख जताया था. फैंस भी एक्टर के शो छोड़ने की खबर सुनकर काफी दुखी हो गए थे.
वहीं इस लिस्ट में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए गुरुचरण सिंह का नाम भी शामिल है. गुरुचरण सिंह को भला कौन भूल सकता है, हाल ही में एक्टर 25 दिनों तक लापता हो गए थे. हालांकि इसके बाद गुरुचरण खुद ही अपने घर लौट आए. शो में गुरुचरण सिंह ने रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था. गुरुचरण ने 2020 में शो छोड़ दिया था. लेकिन आज भी फैंस उन्हें शो में वापस देखने के लिए बेताब हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -