’टीवी एक्टर’ के टैग ने नहीं होने दिया फिल्मों में कामयाब, हिट शो करने के बाद भी पत्नी के नाम से होती है इस एक्टर की पहचान
विवेक दहिया ने ‘ये हैं मोहब्बतें’ के बाद ‘कवच-काली शक्तियों से’ और ‘कयामत की रात’ जैसे टीवी शोज में काम किया. लेकिन इसके बाद उनके करियर की रफ्तार धीमी पड़ गई औऱ एक्टर को काफी वक्त तक कोई काम नहीं मिला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिर साल2023 में विवेक की किस्मत फिर चमकी और उन्हें फिल्म ‘चल जिंदगी’ ऑफर हुई. इससे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन एक्टर की ये फिल्म कुछ खास नहीं चली.
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान विवेक ने अपने स्ट्रगल को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें फेम मिलने के बावजूद एक वक्त पर काम मिलना बंद हो गया था और लंबे समय तक वो खाली बैठे थे.
एक्टर ने बताया कि ‘नच बलिए’ के बाद जब मैंने बड़े पर्दे पर काम ढूंढने की कोशिश की तो मुझे ये कभी नहीं लगा था कि मेरे लिए ये सफर इतना मुश्किल होगा. क्योंकि उसी वक्त मुझे ये एहसास हुआ कि मुझपर तो 'टीवी एक्टर' का ठप्पा लगा दिया गया है..जिसने मेरे करियर को रोक दिया था.
विवेक ने कहा कि, ‘जब मैं फिल्मं में ऑडिशंस देने जाता तो प्रोड्यूसर्स कहते कि तुम्हारे अंदर क्षमता तो है, लेकिन तुम टीवी से हो. इसलिए तुम्हें वहीं काम करना चाहिए. साथ ही ये सलाह भी दी गई कि तीन-चार साल घर पर बैठो और ऑडिशन देते रहो.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो विवेक ने टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी से शादी की है. दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ के सेट पर ही हुई थी. कुछ वक्त की डेटिंग के बाद कपल ने शादी रचा ली.
लेकिन शादी के बाद मीडिया के साथ-साथ एक्ट्रेस के फैंस भी विवेक को दिव्यांका का पति कहकर बुलाने लगे. ये बात दिव्यांका को बिल्कुल पसंद नहीं आई और इसके लिए उन्होंने एक बार पैपराजी को खूब फटकार भी लगाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -