Tv Actress Not Have Kids: दिव्यांका त्रिपाठी से दीपिका कक्कड़ तक, शादी के सालों बाद भी अब तक नहीं बनी हैं मां
छोटे पर्दे की कई मशहूर अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो अपनी फिटनेस और फिगर को लेकर काफी ज्यादा सतर्क रहती हैं. अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए ये एक्ट्रेसेस काफी मेहनत भी करती हैं. इनमें से कई शादी करके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को साथ मैनेज कर रही हैं. हालांकि, दोनों बैलेंस करने के चक्कर में इनकी गोद अब तक भर नहीं पाई. वहीं कुछ ऐसी भी अदाकाराएं हैं जिन्हें बच्चे की कोई जल्दी नहीं है. चलिए बताते हैं इन्हीं कुछ अभिनेत्रियों के बारे में..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'ये है मोहब्बतें' में इशिता के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने साल 2016 में विवेक दहिया से शादी की थी. इनकी शादी को 8 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक कपल के घर बच्चे की किलकारी नहीं गूंजी है.
एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) की शादी को भी सात साल हो गए हैं. एक्ट्रेस ने साल 2017 में नीरज खेमका संग सात फेरे लिए थे. हालांकि, इनकी गोद अभी सूनी ही है.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने चंद महीनों पहले ही विक्की जैन के साथ शादी की है. हालांकि, इन्हें देखकर ऐसा ही लगता है कि फिल्हाल इनके मां बनने की कोई प्लानिंग नहीं है.
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) की प्रेग्नेंसी की खबर अक्सर सामने आती रहती है. हालांकि 35 साल का होने के बाद भी दीपिका कक्कड़ ने अब तक भी फैंस को कोई खुशखबरी नहीं सुनाई है.
कविता कौशिक (Kavita Kaushik) भी उन शादीशुदा अदाकाराओं में से एक हैं, जिनकी गोद अभी नहीं भरी है. कविता 41 साल की हो गई हैं.
युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) की शादी को भी कई साल का समय बीत गया है. 38 की युविका भी अब तक एक भी बच्चे की मां नहीं बनी हैं.
सरगुन मेहता (Sargun Mehta) 33 साल की हो चुकी हैं और फिल्हाल करियर पर फोकस कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -