कभी दिये जलाकर, तो कभी मिठाई खाकर... शिवांगी जोशी ने सेलिब्रेट किया दिवाली का त्योहार, रेड कलर के सूट में लगीं बला की खूबसूरत
![कभी दिये जलाकर, तो कभी मिठाई खाकर... शिवांगी जोशी ने सेलिब्रेट किया दिवाली का त्योहार, रेड कलर के सूट में लगीं बला की खूबसूरत कभी दिये जलाकर, तो कभी मिठाई खाकर... शिवांगी जोशी ने सेलिब्रेट किया दिवाली का त्योहार, रेड कलर के सूट में लगीं बला की खूबसूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/c6965d4d6e73e980d3feb81842b38ed135ed9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दिवाली सेलिब्रेशन की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![कभी दिये जलाकर, तो कभी मिठाई खाकर... शिवांगी जोशी ने सेलिब्रेट किया दिवाली का त्योहार, रेड कलर के सूट में लगीं बला की खूबसूरत कभी दिये जलाकर, तो कभी मिठाई खाकर... शिवांगी जोशी ने सेलिब्रेट किया दिवाली का त्योहार, रेड कलर के सूट में लगीं बला की खूबसूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/3d82afc828521ed7ba08a81cc5e05a2dc939e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
दिवाली के त्योहार पर शिवांगी ने रेड कलर का फुल स्लीव्स का हैवी सूट कैरी किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल किया हुआ था. ग्लैम मेकअप में शिवांगी बला की खूबसूरत लग रही थीं.
![कभी दिये जलाकर, तो कभी मिठाई खाकर... शिवांगी जोशी ने सेलिब्रेट किया दिवाली का त्योहार, रेड कलर के सूट में लगीं बला की खूबसूरत कभी दिये जलाकर, तो कभी मिठाई खाकर... शिवांगी जोशी ने सेलिब्रेट किया दिवाली का त्योहार, रेड कलर के सूट में लगीं बला की खूबसूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/c79f1160e0dfd13623b648f0bc107decd45a3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
शिवांगी ने दिवाली पर दिये जलाकर अपने घर में रोशनी की.
इस दौरान एक्ट्रेस ने स्माइल के साथ दिया हाथ में लेकर तस्वीर भी क्लिक कराई.
इस तस्वीर में शिवांगी नजरे झुकाए, स्माइल करते हुए बेहद प्यारी लग रही हैं.
दिवाली का त्योहार है तो मुंह मीठा करना तो बनता ही है. ऐसे में शिवांगी ने भी खूब मिठाईयां खाई.
इस दौरान एक्ट्रेस ने जमकर कैमरे के लिए पोज भी दिए.
कुशल टंडन से रिलेशनशिप कंफर्म करने के बाद शिवांगी की ये पहली दिवाली है. तस्वीरों में एक्ट्रेस के चेहरे पर कुशल के प्यार की चमक नजर आ रही है.
वहीं शिवांगी जोशी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रही हैं और फैंस एक्ट्रेस के दिवाली लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -