एक्सप्लोरर
जब संध्या बिंदणी के साथ रोमांस करने लगे शाहरुख खान, ऐसे हो गई भाभो के घर की बहू की हालत
"दीया और बाती हम" की संध्या बिंदणी तो आपको याद होगी. बता दें कि उन्होंने संध्या के किरदार में हर किसी का दिल जीता और उनकी सिंपलीसिटी भी हर किसी को पसंद आ गई थी.
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/18ace644250c3b92f0643462cde898781679839392600654_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका सिंह ने शाहरुख खान के साथ किया था रोमांटिक डांस (Photo- Instagram)
1/6
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/cba264cae7ad8a3c7533c3e0f3358f155cca6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
"दीया और बाती हम" की संध्या बिंदणी जितनी ज्यादा सीरियल में सिंपल और सोबर अंदाज में नजर आई उतनी ही वह अपने निजी जिंदगी में हॉट एंड बोल्ड दिखाई देती है. साथ ही वह डांस करना भी काफी पसंद करती हैं.
2/6
![बता दें कि संध्या बिंदणी यानी कि दीपिका सिंह ने बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. बता दें कि जब दीपिका सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/103bbc33510c1c2fec1270c76edaed41655a4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि संध्या बिंदणी यानी कि दीपिका सिंह ने बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. बता दें कि जब दीपिका सिंह "दीया और बाती हम" सीरियल की शूटिंग कर रही थी तो उस समय शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस रिलीज हुई थी.
3/6
![जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म काफी ज्यादा दर्शकों को पसंद आई थी और इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी उसने धमाल मचा दिया था. साथ ही उन्होंने जमकर इस फिल्म का प्रमोशन भी किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/5fff1b0cabb9d4863b37f0860d6ccf43e42c4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म काफी ज्यादा दर्शकों को पसंद आई थी और इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी उसने धमाल मचा दिया था. साथ ही उन्होंने जमकर इस फिल्म का प्रमोशन भी किया था.
4/6
![लेकिन इसी बीच आपको बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/86de9e9aa76e9250da4c9e8071cac8e0dfc0b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन इसी बीच आपको बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए "दीया और बाती हम" के सेट पर पहुंचे जहां पर वह इस सीरियल की पूरी टीम से भी मिले.
5/6
![तभी वह संध्या बिंदणी यानी कि दीपिका सिंह से भी मिले और उनके साथ में काफी रोमांटिक डांस करते हुए भी नजर आए. लेकिन इस पर दीपिका सिंह ने उनकी और शाहरुख खान की रोमांटिक वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि वह बहुत ही ज्यादा घबरा गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/dcd5d81b29535cb2272388730d2dd5d8d5f15.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तभी वह संध्या बिंदणी यानी कि दीपिका सिंह से भी मिले और उनके साथ में काफी रोमांटिक डांस करते हुए भी नजर आए. लेकिन इस पर दीपिका सिंह ने उनकी और शाहरुख खान की रोमांटिक वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि वह बहुत ही ज्यादा घबरा गई थी.
6/6
![इतना ही नहीं दीपिका सिंह बताती है कि वह इस शो में 2 साल से काम कर रही थी लेकिन शाहरुख खान के सामने वह अपने किरदार को निभाने में काफी ज्यादा नर्वस हो गई थी. इतना ही नहीं एक्सप्रेस में शाहरुख खान को किंग ऑफ एवरीथिंग भी कहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/9be0aff3af2eecbf7608242277654c9b22d8a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं दीपिका सिंह बताती है कि वह इस शो में 2 साल से काम कर रही थी लेकिन शाहरुख खान के सामने वह अपने किरदार को निभाने में काफी ज्यादा नर्वस हो गई थी. इतना ही नहीं एक्सप्रेस में शाहरुख खान को किंग ऑफ एवरीथिंग भी कहा.
Published at : 26 Mar 2023 09:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)