Tv Kissa: जब ‘संध्या बिंदणी’ ने अपने कोस्टार अनस को मारा था सेट पर तमाचा, एक्टर ने की थी ये शर्मनाक हरकत
‘दीया और बाती हम’ (Diya Aur Baati Hum) टीवी का वो पॉपुलर शो है. जिसके हर किरदार ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. शो में संध्या बिंदणी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह आज भी फैंस की फेवरेट स्टार हैं. ऐसे में हम आपको एक्ट्रेस का वो किस्सा बता रहे हैं. जब उन्होंने अपने कोस्टार अनस राशिद को सेट पर ही तमाचा मार दिया था. चलिए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा..........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये किस्सा तब का है. जब एक बार दोनों के बीच इंटीमेट सीन शूट हो रहा था. इस दौरान अनस ने दीपिका को ऐसा जगह हाथ लगा दिया. जिससे एक्ट्रेस आग बबूला हो गया और उन्होंने बिना सोचे समझे एक्टर को थप्पड़ रसीद कर दिया.
दरअसल इंटीमेट सीन के दौरान अनस को दीपिका को कमर से पकड़ना था. लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई तो वो डायरेक्टर की बात नहीं सुन पाए और उन्होंने दीपिका को किसी और जगह से पकड़ लिया. एक्टर की इस हरकत की वजह दीपिका ने अनस को जोरदार थप्पड़ मार दिया.
इतना ही नहीं दीपिका एक्टर की इस बात पर इतनी नाराज हुई थी कि उन्होंने मेकर्स को शो छोड़ने की धमकी तक दे डाली थी. सेट पर हुई इस घटना की वजह से अनस और दीपिका के बीच कई दिनों तक विवाद रहा था.
कहा ये भी जाता है कि इस किस्से के बाद दीपिका ने शूटिंग के अलावा अनस से कभी बात नहीं की. जिसका खामियाजा शो के मेकर्स को भी भुगतना पड़ा था. फिर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के हस्तक्षेप के बाद दोनों सितारों के बीच रिश्ते ठीक हुए.
इस मामले पर बात करते हुए दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “ हमारे बीच किसी बात की वजह से गलतफहमी हो गई थी. जो बाद में हमने दूर भी कर ली थी.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -