एक्सप्लोरर
TV Celebs: इन टीवी सितारों ने पर्दे पर माता-पिता या बूढे का किरदार निभाने से किया इंकार, चलते शो को भी कह दिया था ना
TV Celebs: टीवी के कई सेलेब्स पर्दे पर हमेशा यंग किरदार ही निभाना चाहते हैं. इन स्टार्स को स्क्रीन पर बूढ़े का रोल करना पसंद नहीं हैं. कई ने तो इस वजह से अपने चलते हुए शो को भी अलविदा कह दिया था.
![TV Celebs: टीवी के कई सेलेब्स पर्दे पर हमेशा यंग किरदार ही निभाना चाहते हैं. इन स्टार्स को स्क्रीन पर बूढ़े का रोल करना पसंद नहीं हैं. कई ने तो इस वजह से अपने चलते हुए शो को भी अलविदा कह दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/997bba50ec0bc74aedaf1129c9cc3a101685858230146209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बूढ़े का रोल करने से इन्कार करने वाले टीवी सेलेब्स
1/5
![सीरियल ‘मधुबाला’ से घर-घर फेमस हुई एक्ट्रेस दृष्टिधामी को स्क्रीन पर उम्रदराज का रोल करना पसंद नहीं है. इस वजह से उन्होंने एकनहीं बल्कि दो सीरियल को ना कह दिया था. उन्होंने सीरियल ‘सिलसिला बदलते रिश्तों’ कामें लीप के बाद की मां का रोल प्ले करने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा करनेसे मना कर दिया. ‘एक था राजा एक थी रानी’ में भी उन्हें लीप के बाद ऐसा ही रोल निभाना थालेकिन एक्ट्रेस ने पर्दे पर मां का रोल निभाने की बजाय इन्हें छोड़ना बेहतर समझा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/5dd758fff6743ae5e3de997b6860afe789465.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीरियल ‘मधुबाला’ से घर-घर फेमस हुई एक्ट्रेस दृष्टिधामी को स्क्रीन पर उम्रदराज का रोल करना पसंद नहीं है. इस वजह से उन्होंने एकनहीं बल्कि दो सीरियल को ना कह दिया था. उन्होंने सीरियल ‘सिलसिला बदलते रिश्तों’ कामें लीप के बाद की मां का रोल प्ले करने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा करनेसे मना कर दिया. ‘एक था राजा एक थी रानी’ में भी उन्हें लीप के बाद ऐसा ही रोल निभाना थालेकिन एक्ट्रेस ने पर्दे पर मां का रोल निभाने की बजाय इन्हें छोड़ना बेहतर समझा.
2/5
![टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा को सीरियल ‘जमाई राजा’ से काफी पहचान मिली. इस सीरियल में निया शर्मा और रवि दुबे की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था. एक्ट्रेस को इस शो में लीप के बाद मां का रोल प्ले करने के लिए बोला गया था लेकिन निया शर्मा ने ऐसा करने से इंकार कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/74f4ce17edadeaf889e745251fbeb8f55bd7c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा को सीरियल ‘जमाई राजा’ से काफी पहचान मिली. इस सीरियल में निया शर्मा और रवि दुबे की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था. एक्ट्रेस को इस शो में लीप के बाद मां का रोल प्ले करने के लिए बोला गया था लेकिन निया शर्मा ने ऐसा करने से इंकार कर दिया.
3/5
![एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा को सीरियल वो अपना सा में 20 साल के लीप के बाद 50 साल की मां के रोल में दिखना था. लेकिन रिद्धि ने इसे ठुकरा दिया.यहां तक कि उन्होंने इस वजह से शो ही छोड़ दिया. एक्ट्रेस को पर्दे पर बूढ़ी महिला का रोल निभाना पसंद नहीं था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/8d6db8761808c088ca71a147ce02ccee25360.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा को सीरियल वो अपना सा में 20 साल के लीप के बाद 50 साल की मां के रोल में दिखना था. लेकिन रिद्धि ने इसे ठुकरा दिया.यहां तक कि उन्होंने इस वजह से शो ही छोड़ दिया. एक्ट्रेस को पर्दे पर बूढ़ी महिला का रोल निभाना पसंद नहीं था.
4/5
![‘हम तुम’ सीरियल से फेमस हुए मोहित सहगल को भी स्क्रीन पर उम्रदराज दिखना पसंद नहीं है. एक्टर ने ‘सरोजनी’ सीयिरल में लीप के बाद पिता के किरदार को निभाने से इंकार कर दिया था. और शो को ही छोड़ दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/f9a6a298b30cdf89f8a8a4476a2369f0aadac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘हम तुम’ सीरियल से फेमस हुए मोहित सहगल को भी स्क्रीन पर उम्रदराज दिखना पसंद नहीं है. एक्टर ने ‘सरोजनी’ सीयिरल में लीप के बाद पिता के किरदार को निभाने से इंकार कर दिया था. और शो को ही छोड़ दिया था.
5/5
![ईशा सिंह ‘इश्क का रंग सफेद’ में धानी के रोल से घर-घर फेमस हुई थी. इस एक्ट्रेस ने भी बड़ी उम्र के किरदार को निभाने से इंकार कर दिया था. शो में पांच साल का लीप था और उन्हें एक मां का रोल प्ले करना था लेकिन एक्ट्रेस ने इसे निभाने से इंकार कर दिया और शो को छोड़ दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/497b80532e049e4c1351f3fc52ab7e1b918dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा सिंह ‘इश्क का रंग सफेद’ में धानी के रोल से घर-घर फेमस हुई थी. इस एक्ट्रेस ने भी बड़ी उम्र के किरदार को निभाने से इंकार कर दिया था. शो में पांच साल का लीप था और उन्हें एक मां का रोल प्ले करना था लेकिन एक्ट्रेस ने इसे निभाने से इंकार कर दिया और शो को छोड़ दिया था.
Published at : 04 Jun 2023 11:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)