एक्सप्लोरर
उम्रदराज किरदार मिलें तो इन टीवी सितारों ने चलते शो को भी मारी लात! सुरभि चंदना से लेकर लिस्ट में दिशा परमार तक का नाम शामिल
TV Celebs: शक्ति अरोड़ा, नकुल मेहता, निया शर्मा, सुरभि चंदना और कई ऐसे टीवी सितारे हैं जिन्होंने उम्रदराज किरदार नहीं निभाने की वजह से अपने शो छोड़ दिए.
![TV Celebs: शक्ति अरोड़ा, नकुल मेहता, निया शर्मा, सुरभि चंदना और कई ऐसे टीवी सितारे हैं जिन्होंने उम्रदराज किरदार नहीं निभाने की वजह से अपने शो छोड़ दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/e72437d0851727916ef8755d0ff6761a1710216188224618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी के कई सेलेब्स पर्दे पर हमेशा यंग किरदार ही निभाना चाहते हैं. इन स्टार्स को स्क्रीन पर बूढ़े का रोल करना पसंद नहीं हैं. निया शर्मा, सुरभि चंदना, दिशा परमार कई ऐसे स्टार्स हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं.
1/7
![टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक निया शर्मा को 'जमाई राजा' से काफी पहचान मिली. एक्ट्रेस को इस शो में लीप के बाद मां का रोल प्ले करने के लिए बोला गया था लेकिन निया शर्मा ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि पर्दे पर उनकी उम्र बढ़े.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/5746f1d072e6f9921808ed5d82cba37881c42.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक निया शर्मा को 'जमाई राजा' से काफी पहचान मिली. एक्ट्रेस को इस शो में लीप के बाद मां का रोल प्ले करने के लिए बोला गया था लेकिन निया शर्मा ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि पर्दे पर उनकी उम्र बढ़े.
2/7
![दिशा परमार मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं. 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में प्रिया कपूर की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा परमार को शो छोड़ना पड़ा क्योंकि वह बड़े उम्र का रोल स्क्रीन पर नहीं निभाना चाहती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/454695a2468e11eae6709c17531d366c3a66c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिशा परमार मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं. 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में प्रिया कपूर की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा परमार को शो छोड़ना पड़ा क्योंकि वह बड़े उम्र का रोल स्क्रीन पर नहीं निभाना चाहती थीं.
3/7
![टीवी शो 'इश्कबाज' में सुरभि चंदना को खास पहचान मिली. लेकिन एक्ट्रेस ने ये शो सिर्फ इसीलिए छोड़ दिया क्योंकि वह नकुल मेहता की मां की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं, जिनके साथ उन्होंने उसी शो में ऑन-स्क्रीन रोमांस किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/00f5ccbf589f0ee30571fa03d56762ff0395c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी शो 'इश्कबाज' में सुरभि चंदना को खास पहचान मिली. लेकिन एक्ट्रेस ने ये शो सिर्फ इसीलिए छोड़ दिया क्योंकि वह नकुल मेहता की मां की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं, जिनके साथ उन्होंने उसी शो में ऑन-स्क्रीन रोमांस किया था.
4/7
![टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने 'ससुराल सिमर का' में प्रेम की भूमिका निभाई थी और वह लीप के बाद स्क्रीन पर उम्र नहीं बढ़ाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/1718d0382c778c3e78177e9b8bbf13b3b7cf7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने 'ससुराल सिमर का' में प्रेम की भूमिका निभाई थी और वह लीप के बाद स्क्रीन पर उम्र नहीं बढ़ाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया.
5/7
![एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने 'एक था राजा एक थी रानी' में रानी का किरदार निभाया था और शो में लीप आने वाला था. लेकिन दिवा ऑन-स्क्रीन उम्र बढ़ाने के लिए तैयार नहीं थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/0ddc15ded27dec2e60d52c1fb4e895cfd841e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने 'एक था राजा एक थी रानी' में रानी का किरदार निभाया था और शो में लीप आने वाला था. लेकिन दिवा ऑन-स्क्रीन उम्र बढ़ाने के लिए तैयार नहीं थी.
6/7
![एक्टर मोहित सहगल ने शो में सोमेंद्र की भूमिका निभाई थी और सरोजिनी लीप लेने वाली थीं. वह नहीं चाहते थे कि स्क्रीन पर उनकी उम्र बढ़ती जाए, इसीलिए मोहित ने शो छोड़ दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/f303558b20f5878182ce0e56f3dc8dcce62f6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर मोहित सहगल ने शो में सोमेंद्र की भूमिका निभाई थी और सरोजिनी लीप लेने वाली थीं. वह नहीं चाहते थे कि स्क्रीन पर उनकी उम्र बढ़ती जाए, इसीलिए मोहित ने शो छोड़ दिया.
7/7
![एक्ट्रेस पारुल चौहान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में स्वर्णा गोयनका का किरदार निभाया था. उन्होंने शो में मां की भूमिका निभाई लेकिन वह दादी की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं. एक्ट्रेस को पर्दे पर बूढ़ी महिला का रोल निभाना पसंद नहीं था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/01a2b1441cfbe1f4daa6dac7532172b58c4ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस पारुल चौहान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में स्वर्णा गोयनका का किरदार निभाया था. उन्होंने शो में मां की भूमिका निभाई लेकिन वह दादी की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं. एक्ट्रेस को पर्दे पर बूढ़ी महिला का रोल निभाना पसंद नहीं था.
Published at : 12 Mar 2024 09:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion