उम्रदराज किरदार मिलें तो इन टीवी सितारों ने चलते शो को भी मारी लात! सुरभि चंदना से लेकर लिस्ट में दिशा परमार तक का नाम शामिल
टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक निया शर्मा को 'जमाई राजा' से काफी पहचान मिली. एक्ट्रेस को इस शो में लीप के बाद मां का रोल प्ले करने के लिए बोला गया था लेकिन निया शर्मा ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि पर्दे पर उनकी उम्र बढ़े.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिशा परमार मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं. 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में प्रिया कपूर की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा परमार को शो छोड़ना पड़ा क्योंकि वह बड़े उम्र का रोल स्क्रीन पर नहीं निभाना चाहती थीं.
टीवी शो 'इश्कबाज' में सुरभि चंदना को खास पहचान मिली. लेकिन एक्ट्रेस ने ये शो सिर्फ इसीलिए छोड़ दिया क्योंकि वह नकुल मेहता की मां की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं, जिनके साथ उन्होंने उसी शो में ऑन-स्क्रीन रोमांस किया था.
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने 'ससुराल सिमर का' में प्रेम की भूमिका निभाई थी और वह लीप के बाद स्क्रीन पर उम्र नहीं बढ़ाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया.
एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने 'एक था राजा एक थी रानी' में रानी का किरदार निभाया था और शो में लीप आने वाला था. लेकिन दिवा ऑन-स्क्रीन उम्र बढ़ाने के लिए तैयार नहीं थी.
एक्टर मोहित सहगल ने शो में सोमेंद्र की भूमिका निभाई थी और सरोजिनी लीप लेने वाली थीं. वह नहीं चाहते थे कि स्क्रीन पर उनकी उम्र बढ़ती जाए, इसीलिए मोहित ने शो छोड़ दिया.
एक्ट्रेस पारुल चौहान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में स्वर्णा गोयनका का किरदार निभाया था. उन्होंने शो में मां की भूमिका निभाई लेकिन वह दादी की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं. एक्ट्रेस को पर्दे पर बूढ़ी महिला का रोल निभाना पसंद नहीं था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -