Eid 2024: तेजस्वी से जैस्मिन तक... धूमधाम से ईद का जश्न मनाते हैं टीवी के ये हिंदू सितारे
तेजस्वी प्रकाश हैं तो हिंदू लेकिन वे ईद का त्योहार अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेजस्वी के मुताबिक ईद खुशियों का त्योहार है और उन्हें इस मौके पर बनने वाले लजीज पकवान का बेसब्री से इंतजार रहता है.
टीवी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भी ईद का त्योहार मनाती हैं. जैस्मिन अपनी लव ऑफ लाइफ अली गोनी के परिवार संग इस त्योहार को धूमधाम से मनाती हैं.
जैस्मिन अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी संग ईद के त्योहार का खूब लुत्फ उठाती है और दोनों खूब तस्वीरें भी क्लिक कराते हैं.
टीवी एक्टर करण वाही अपने दोस्त सहबान अजीम के घर जाकर ईद का जश्न मनाते हैं. वे इस दिन सभी की खुशियों के लिए दुआ भी करते हैं.
नंदीश संधु भी हर साल अपने दोस्तों के साथ ईद का त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. नंदिश के मुताबिक ईद एकता का त्योहार है.
टीवी एक्टर अभिषेक मलिक बचपन से ईद का त्योहार मनाते आ रहे हैं. दरअसल एक्टर की मां शेख हैं.
टीवी की क्वीन एकता कपूर हर त्योहार मनाती हैं. एकता रमजान में हर साल रोजे रखती हैं और मुस्लिम दोस्तों संग धूमधाम से ईद का त्योहार मनाती हैं.
अनुष्का सेन हर साल अपनी दोस्त जन्नत जुबैर के घर जाकर ईद का त्योहार मनाती हैं. दोनों एक्ट्रेस बेस्ट फ्रेंड हैं.anushkasen0408
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -