एक्सप्लोरर
Elvish Yadav Ex-Girlfriend: बॉलीवुड की किसी हिरोइन से कम नहीं एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप के बाद भी आती है यूट्यूबर को याद?
Elvish Yadav Ex Girlfriend: बिग बॉस में एल्विश यादव की एंट्री के बाद उनकी ट्यूनिंग बेबिका से जमती दिख रही थी, हालांकि जल्द ही सबका ये भ्रम टूट भी गया था, मनीषा रानी भी एल्विश से काफी सटती दिखी थीं!

बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड
1/13

एल्विश यादव यूट्यूब के स्टार तो हैं ही अब वे बिग बॉस ओटीटी 2 में भी खूब नजर आ रहे हैं और दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. इस दौरान एल्विश संग कई को-कंटेस्टेंट्स फ्लर्ट करते दिखे, लेकिन एल्विश ने किसी पर भी अपना इंट्रस्ट नहीं दिखाया. क्या रही वजह? क्या एल्विश अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को नहीं भूल पाए हैं?
2/13

एल्विश यादव का प्यार 6-7 साल पुराना है. कुछ वक्त पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ.एल्विश की एक्स का नाम है कृति मेहरा. दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया.
3/13

एल्विश और कृति यूट्यूब वीडियोज में साथ काम करते थे और मजेदार ह्यूमरस वीडियो से अपने फैंस को एंटरटेन करते थे पर फिर दोनों अलग हो गए. डेढ़ साल से दोनों की राहें अलग हो गईं
4/13

कृति भी सोशल मीडिया पर एक इंफ्ल्युएंसर हैं. यूट्यूब पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. एल्विश ही वो शख्स रहे जिन्होंने कृति को वीडियो क्रिएटर्स की दुनिया में आने के लिए इंफ्ल्युएंस किया था.
5/13

कृति के मुताबिक, एल्विश और वो एक ही कॉलेज में पढ़ा करते थे. कॉलेज में जब कृति अपनी डांस सोसाइटी के लिए प्रैक्टिस कर रही थीं तब एल्विश ने उन्हें पहली बार देखा था.
6/13

फिर एल्विश अपने कॉलेज इलेक्शन में खड़े हुए. उस वक्त एल्विश सभी स्टूडेंट्स से पूछ रहे थे कि उन्हें कॉलेज में क्या बदलाव चाहिए. ऐसे में कृति ने अपनी एक डिमांड उनके आगे रख दी थी.
7/13

कृति की क्लास में गए एल्विश को उन्होंने कहा था कि कॉलेज की कैंटीन में मोमोज नहीं है, वह लगवा दीजिए.
8/13

इस क्यूट सी डिमांड को सुन कर एल्विश को कृति बहुत पसंद आ गई, और यहीं से दोनों के बीच एक कनेक्शन बन गया.
9/13

एल्विश और कृति साथ में कंटेंट बनाते थे. लेकिन फिर क्या हुआ कि दोनों अलग हो गए. अफवाह थी कि एल्विश ने कृति को धोखा दिया था.
10/13

जबकि कृति ने खुद सामने आकर कहा था कि नहीं एल्विश ने ऐसा कुछ नहीं किया. अलग होने के पीछे की कृति ने वजह बताई थी कि वे दोनों एक दूसरे से अलग हैं और उनकी सोच भी काफी अलग है.
11/13

एल्विश अब जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन वह अपना पुराना प्यार नहीं भूले हैं, तभी तो बिग बॉस में उन्होंने कभी किसी के साथ फ्लर्टिंग नहीं की. हालांकि शुरुआत में बेबिका से उनकी चिटचैट हुई, जिसमें वे बेबिका को ताने खूब देते थे. बाद में बेबिका समझ गई थीं कि एल्विश सिर्फ फिरकी ले रहे हैं.
12/13

वहीं मनीषा रानी भी बिग बॉस के घर में एल्विश संग काफी समय बिताती हैं. फन वे में वह कहती दिखती रहती हैं कि चलो हम जोड़ी बना लेते हैं,वहीं एल्विश इन सब से दूर भागते रहे हैं.
13/13

एक बार तो शो में एल्विश ये भी कहते सुने गए कि 'बाहर मुसीबत हो जाएगी'.
Published at : 08 Aug 2023 01:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion