शुभावी चौकसी और एरिका फर्नांडिस ने दुबई में की जमकर मस्ती, एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किया एंजॉय टाइम
एरिका फर्नांडीस ने दुबई में बिताए खुशी के पलों को कैद करते हुए तस्वीरों और वीडियो शेएर किए. अपने एक पोस्ट में, उन्होंने तीनों दोस्तों के बीच अच्छा रिश्ता शेयर करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उन्हें अच्छा समय बिताने के लिए भीड़ की जरूरत नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने लिखा, 'जब हम तीनों अकेले ही हंस सकते हैं तो भीड़ की जरूरत किसे है? जहां दोस्ती लहरें पैदा करती है'.
शेयर किए गए वीडियो में एरिका और शुभावी दुबई में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. दोस्तों को नाचते हुए सकारात्मकता और दोस्ती में एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है.
लोकप्रिय शो कसौटी जिंदगी की में मोहिनी बसु की भूमिका के लिए जानी जाने वाली शुभावी चौकसी, ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह एरिका फर्नांडीस के साथ एक करीबी रिश्ता शेयर करती हैं.
बता दें कि दोनों ने शो में सास-बहू (सास-बहू) के रिश्ते को दर्शाया और बाद में सेलिब्रिटी कुकिंग रियलिटी शो किचन चैंपियंस में एक साथ हिस्सा लिया.
दोनों की दोस्ती कई सालों से चली आ रही है, समय की कसौटी पर खरी उतरी है और उनकी हालिया दुबई यात्रा उनके बीच शेयर किए गए बंधन का एक उदाहरण है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -