Bigg Boss की इस एक्स कंटेस्टेंट ने लॉकडाउन के बीच शेयर की ये खास तस्वीरें, देखें
बिग-बॉस 10 की कंटेस्टेंट रहीं लोपामुद्रा राउत ने अपने आइसोलेशन समय की कुछ फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की है. एक फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन देते लिखा कि दिन की शुरूआत कुछ इस तरह. From- Instagram @lopamudraraut
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवो कहती हैं कि कोरोना वायरस जैसा भी रहा खुशी है कि पूरी दुनिया एक साथ मिलकर इस वायरस को खत्म करने में एकजुट हैं. (Photo- Instagram @lopamudraraut)
जाहिर है एक्स कटेसटेंट लोपमुद्रा राउत इस मुश्किल समय में अपने फैंस को हिम्मत देने की बात कर रहीं है. और घर रहकर कोरोना को फैलने से रोकने में देश की मदद कर रहीं है. From- Instagram lopamudraraut
इसी माहौल को देखते हुए लोपामुद्रा ने हर उस व्यक्ति का धन्यवाद किया है जो इस मुश्किल घड़ी में घरों से बाहर निकल कर देश के लिए काम कर रहे हैं, जिनमें डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस शामिल हैं. (Photo- Instagram @lopamudraraut)
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोपामुद्रा ने टिक-टॉक पर बनाई वीडियो को डाला है. इस वीडियो में वो कोरोना वायरस को अब रुक जाने को कह रही हैं. कह रहीं है कि कोरोना ने पूरा माहौल खराब कर दिया है. (Photo- Instagram @lopamudraraut)
लोपामुद्रा ने अपने फैंस से कहा कि उम्मीद करती हूं, आप सब भी अपने घरों पर हैं. इस समय का सही उपयोग करें. (Photo- Instagram @lopamudraraut)
लोपामुद्रा ने इस कोरोना दौर को देखते हुए अपने फैंस के साथ अपने एक फोटोशूट की तस्वीर को शेयर किया है. साथ ही फैंस से कहा है कि उम्मीद करती हूं आप सभी सुरक्षित है और अपना ख्याल रख रहें है. (Photo- Instagram @lopamudraraut)
अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि देश के माहौल को देखकर यहूदी की कही बात याद आती है कि ये वक्त भी बीत जाएगा. अच्छा हो या बुरा समय एक जैसा नहीं रहता, जाहिर है अपने फैंस को हिम्मत बनाये रखने की बात की है. (Photo- Instagram @lopamudraraut)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -