Farah Khan Party: ‘बिग बॉस 16’ फिनाले के बाद फराह खान ने रखी शानदार पार्टी, प्रेग्नेंट गौहर से प्रियंका तक ग्लैमरस अंदाज में पहुंचे सेलेब्स
फराह खान की पार्टी में ‘इमली’ (Imlie) स्टार फहमान खान (Fahmaan Khan) पहुंचे. फहमान BB 16 कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के क्लोज फ्रेंड हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतजाकिस्तानी सिंगर और ‘बिग बॉस 16’ के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) ने पार्टी में शिरकत की. कार की रूफटॉप से उन्होंने मीडिया को पोज दिया. ब्लैक सूट-बूट में वह बहुत क्यूट लग रहे थे.
‘बिग बॉस 16’ की टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में से एक प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) भी पार्टी में शामिल हुईं. पिंक कलर की ड्रेस में वह बहुत गॉर्जियस लग रही थीं.
टीवी के शाहरुख खान उर्फ शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने पार्टी में शिरकत करने के दौरान कार की खिड़की से बाहर पैपराजी को पोज दिया. ब्लू आउटफिट में वह हैंडसम लग रहे थे.
टीवी होस्ट सिमी गरेवाल (Simi Garewal) ‘बिग बॉस 16’ के एक एपिसोड में नजर आ चुकी हैं. वह फराह की पार्टी में व्हाइट ड्रेस में दिखीं.
‘बिग बॉस 7’ की विनर रह चुकीं गौहर खान (Gauahar Khan) पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ फराह की पार्टी में नजर आईं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है.
वीकेंड का वार में अपने मजेदार चुटकलों से हंसाने वाले शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने फराह खान की पार्टी को जॉइन किया.
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) अपनी वाइफ भावना पांडे के साथ फराह की महफिल में चार-चांद लगाने पहुंचे.
फराह खान की शानदार पार्टी में सलमान खान (Salman Khan) तो नहीं दिखे, लेकिन अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने जरूर शिरकत की.
‘बिग बॉस 8’ के विनर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने भी पार्टी को ज्वाइन करते हुए दिखाई दिए.
फराह खान की पार्टी में ‘बिग बॉस 16’ की हसीना सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) भी नजर आईं. स्ट्रैपलेस ड्रेस में वह कमाल की लग रही थीं.
फराह की पार्टी से एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें ‘बिग बॉस 16’ की मंडली को साथ में पार्टी करते हुए देखा जा सकता है. फोटो में विनर एमसी स्टेन (MC Stan), निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे, साजिद खान (Sajid Khan) और अब्दू रोजिक नजर आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -