इंस्टाग्राम पर फ्लोरल बिकिनी में नजर आईं 'कुंडली भाग्य' की 'प्रीता' यानी श्रद्धा आर्या, फैंस कर रहे हैं तारीफें
बीते दिनो हांक कांग में छुट्टियां मनाने के दौरान की दिलकश तस्वीरों को अभिनेत्री ने शेयर किया था. इन तस्वीरों को लोगों ने काफी पसंद किया. श्रद्धा का यह लुक टीवी के उनके किरदार से 'प्रीता अरोड़ा' के लुक से एकदम उलट था. (इंस्टाग्राम/श्रद्धा आर्या)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी के मशहूर सीरियल 'कुंडली भाग्य' की अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी चंद खूबसूरत तस्वीरों की वजर से इंटरनेट पर छाई रहीं. इन तस्वीरों में श्रद्धा फ्लोरल कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं. (इंस्टाग्राम/श्रद्धा आर्या)
श्रद्धा ने ऐसी हॉट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर के अपनी बोल्डनेस को जाहिर कर दिया है. (इंस्टाग्राम/श्रद्धा आर्या)
17 अगस्त 1987 में जन्मी श्रद्धा टीवी के अलावा वो फिल्म ‘पाठशाला’ और ‘निशब्द’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. श्रद्धा की ये तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम हैंडल से ली गई हैं. (इंस्टाग्राम/श्रद्धा आर्या)
बता दें यह पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी श्रद्धा अपनी हॉटनेस का जलवा अपने फैंस के बीच शेयर कर चुकी हैं. (इंस्टाग्राम/श्रद्धा आर्या)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहने वाली श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो टावल डांस करती दिख रही थीं. (इंस्टाग्राम/श्रद्धा आर्या)
'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'तुम्हारी पाखी' और 'ड्रीम गर्ल' जैसे सीरियल में स्वीट और सिंपल सा किरदार निभाने वाली यह टीवी एक्ट्रेस इन दिनों बुलंदियों पर हैं. (इंस्टाग्राम/श्रद्धा आर्या)
श्रद्धा के सीरीयल कुंडली भाग्य की बात करें तो उनका यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में सभी सीरियल्स को पछाड़ कर टॉप पर काबिज है. (इंस्टाग्राम/श्रद्धा आर्या)
अपनी चंद तस्वीरों में पूल के किनारे नजर आईं श्रद्धा के इस अंदाज को इंस्टाग्राम पर उनके फैंस काफी लाइक्स करते दिखाई दिए. (इंस्टाग्राम/श्रद्धा आर्या)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -