Bhabi Ji Ghar Par Hain: कोई बैंक मैनेजर तो कोई बिजनेसमैन, ये काम करते हैं शो के इन एक्टर्स के रियल लाइफ पार्टनर्स
भाभी जी घर पर हैं एक बेहद चर्चित टीवी सीरियल है. लोगों ने इस शो को इतना पसंद किया कि ये सालों से अच्छी टीआरपी बटोर रहा है. इस शो के कलाकार भी काफी फेमस हो चुके हैं. आइए जानते हैं इस शो में काम करने वाले एक्टर्स के रियल लाइफ पार्टनर्स क्या करते हैं:
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस सौम्या टंडन ने इस शो में कई सालों तक गोरी मेम अनीता भाभी का किरदार निभाया. फिलहाल वह शो छोड़ चुकी हैं. सौम्या टंडन के पति सौरव देवेंद्र सिंह बैंक मैनेजर हैं.
रोहिताश गौड़ इस पॉपुलर शो में मनमोहन तिवारी की भूमिका अदा करते हैं. रोहिताश की पत्नी का नाम रेखा गौड़ है. दोनों की शादी साल 2002 में हुई थी. रेखा ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन नाम की एक संस्था चलाती हैं.
शिल्पा शिंदे के शो से जाने के बाद से शुभांगी अत्रे शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही हैं. शुभांगी के रियल लाइफ पार्टनर हैं पीयूष पुरे. पीयूष पेशे से बिजनेसमैन हैं.
आसिफ शेख शो में विभूति नारायण का किरदार निभाते हैं. आसिफ शेख ने जेबा शेख से शादी की है. जेबा होममेकर हैं.
सौम्या टंडन के शो से बाहर होने के बाद अनीता भाभी का किरदार एक्ट्रेस नेहा पेंडसे को मिला. नेहा पेंडसे ने शार्दुल ब्यास से शादी की है. शार्दुल बिजनेसमैन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -