TV Celebs Wedding: धर्म की दीवार तोड़ TV के इन सितारों ने रचाई शादी, लिस्ट में दीपिका-शोएब से करण-जेनिफर तक हैं शामिल
Tv Celebs Inter Religion Wedding: फिल्मों के साथ-साथ छोटे पर्दे के सितारे भी अपने लव लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं. वहीं कुछ टीवी सेलेब्स तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने धर्म की परवाह ना करते हुए एक दूसरे से शादी की है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही टीवी सितारों के बारे में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुरूआत करते हैं दीपिका कक्कर (Dipika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) से. दोनों ने साल 2018 में एक दूसरे से शादी की थी. शोएब से शादी करने के लिए दीपिका ने इस्लाम धर्म अपनाया था. गौरतलब है कि टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में दोनों को एक साथ देखा गया था.
टीवी अभिनेत्री सनाया ईरान (Sanaya Iranai) और एक्टर मोहित सहगल (Mohit Sehgal) ने साल 2016 में एक दूसरे से शादी की थी. हालांकि दोनों अलग-अलग धर्म से हैं. जहां एक तरफ सनाया एक पार्सी हैं, तो वहीं दूसरा तरफ मोहित पंजाबी हैं.
एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) का धर्म हिन्दू है, और उनके पति मोहित हुसैन (Mohit Hussein) एक मुस्लिम है. हालांकि धर्म की फिक्र ना करते हुए दोनों साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे और आज ये दोनों दो बच्चो के माता-पिता भी हैं.
टीवी एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला (Hussain Kuwajerwala) एक मुस्लिम हैं, तो वहीं एक्ट्रेस टीना (Tina) एक पंजाबी. हालांकि धर्म अलग होते हुए भी यो दोनों कॉलोज के दिनों से एक दूसरे से प्यार करते थे और लगभग 9 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली.
एक्टर इकबाल खान (Iqbal Khan) एक मुस्लिम हैं, जबकि उन्होंने पंजबान स्नेहा छाबरा (Snhea Chhabra) के साथ शादी की है.
टीवी एक्ट्रेस ‘आशका गोराडिया’ (Aashka Goradia) ने साल 2017 में ‘ब्रेंट गोबले’ (Brent Goble) नाम के एक ईसाई व्यक्ति के साथ शादी रचाई थी, जबिक आशका हिन्दू धर्म से आती है.
टीवी एक्टर सुयश राय (Suyyash Rai) और एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने चार सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में एक दूसरे से शादी की. बता दें, सुयश एक पंजाबी परिवार से आते हैं, तो वहीं किश्वर एक मुस्लिम हैं.
एक्ट्रेस आमना शरीफ (Aamna Sharif) ने साल 2013 में फिल्म प्रोड्यूसर अमित कपूर (Amit Kapoor) के साथ शादी की है. आमना एक मुस्लिम है जबकि अमित एक हिन्दू.
पंजाबी परिवार से आने वाली अभिनेत्री चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने साल 2013 में बिजनेसमैन फरहान मिर्जा (Farhan Mirza) से दूसरी शादी की थी. हालांकि साल 2018 में किसी कारण से दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) एक सिख हैं, वहीं जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) एक ईसाई. हालांकि धर्म अलग होने के बावजूद दोनों ने साल 2012 में एक दूसरे से शादी की, लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -