एक्सप्लोरर
Divyanka Tripathi से लेकर Dipika Kakar तक, छोटे पर्दे की इन हसीनाओं को अपने को-स्टार से हुआ प्यार, किसी ने झट से रचाई शादी, तो किसी ने किया सालों तक डेट
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/74cef99b531763901d699c2c937e1212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिव्यांका त्रिपाठी - विवेक दहिया
1/12
![टीवी की दुनिया में कुछ शोज ऐसे होते हैं जिनमें दिखाई गई जोड़ियां फैन्स के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ देती है. और सालों तक एक-दूसरे के साथ काम करते करते कई बार ये रील लाइफ जोड़ियां रियल लाइफ जोड़ियां भी बन जाती है. यहां कई कपल्स ऐसे है. जिन्हें अपने को-स्टार में ही अपना लाइफ पार्टनर मिल गया. आज हम आपको छोटे पर्दे के कुछ ऐसे कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं.....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/84825f096b6910394147c0f83c429652921ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की दुनिया में कुछ शोज ऐसे होते हैं जिनमें दिखाई गई जोड़ियां फैन्स के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ देती है. और सालों तक एक-दूसरे के साथ काम करते करते कई बार ये रील लाइफ जोड़ियां रियल लाइफ जोड़ियां भी बन जाती है. यहां कई कपल्स ऐसे है. जिन्हें अपने को-स्टार में ही अपना लाइफ पार्टनर मिल गया. आज हम आपको छोटे पर्दे के कुछ ऐसे कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं.....
2/12
![सरगुन मेहता और रवि दुबे ने तब डेटिंग शुरू की जब उन्होंने '12/24 करोल बाग' शो में एक साथ काम किया था. सरगुन मेहता और रवि दुबे को जल्द ही प्यार हो गया और रवि ने रियलिटी शो 'नच बलिए 5' के सेट पर चुलबुली एक्ट्रेस सरगुन को प्रपोज किया. फिर दोनों ने 7 दिसंबर, 2013 को शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/006f4e79216eff0447b947f3fbcda5da67b2e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरगुन मेहता और रवि दुबे ने तब डेटिंग शुरू की जब उन्होंने '12/24 करोल बाग' शो में एक साथ काम किया था. सरगुन मेहता और रवि दुबे को जल्द ही प्यार हो गया और रवि ने रियलिटी शो 'नच बलिए 5' के सेट पर चुलबुली एक्ट्रेस सरगुन को प्रपोज किया. फिर दोनों ने 7 दिसंबर, 2013 को शादी कर ली.
3/12
![श्वेता कवात्रा और मानव गोहिल पहली बार फेमस टीवी शो 'कहानी घर घर की' के सेट पर मिले थे. दोनों तब दोस्त बन गए जब वो सीरियल 'कुसुम' का हिस्सा थे. श्वेता और मानव ने काफी वक्त तक डेट किया और फिर साल 2004 में शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/5e0b64517d53998973ae8e0886b39b1334b6e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्वेता कवात्रा और मानव गोहिल पहली बार फेमस टीवी शो 'कहानी घर घर की' के सेट पर मिले थे. दोनों तब दोस्त बन गए जब वो सीरियल 'कुसुम' का हिस्सा थे. श्वेता और मानव ने काफी वक्त तक डेट किया और फिर साल 2004 में शादी कर ली.
4/12
![बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता पहली बार 'प्यार के दो नाम... एक राधा एक श्याम' शो के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे. बरखा और इंद्रनील ने 2006 में डेटिंग शुरू की और 2008 में शादी के बंधन में बंध गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/315b7898269e422be4a1314d4dfc7ddbc469d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता पहली बार 'प्यार के दो नाम... एक राधा एक श्याम' शो के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे. बरखा और इंद्रनील ने 2006 में डेटिंग शुरू की और 2008 में शादी के बंधन में बंध गए.
5/12
![सनाया ईरानी और मोहित सहगल की मुलाकात 2008 में हिट शो 'मिले जब हम तुम' के सेट पर हुई थी. दोनों को शो के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिर इन्होंने 25 जनवरी 2016 को गोवा में शादी कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/e449d8c48f9c8a61805c01d4f03f6d89b4d3a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनाया ईरानी और मोहित सहगल की मुलाकात 2008 में हिट शो 'मिले जब हम तुम' के सेट पर हुई थी. दोनों को शो के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिर इन्होंने 25 जनवरी 2016 को गोवा में शादी कर ली थी.
6/12
![दिव्यांका त्रिपाठी टीवी का फेमस चेहरा है. लंबे वक्त तक वो एक्टर शरद मल्होत्रा के साथ रिश्ते में रहीं लेकिन दोनों के बीच दुरियां आ गई. शरद से ब्रेक-अप के बाद, दिव्यांका को 'ये है मोहब्बतें' के अपने को-स्टार विवेक दहिया में एक साथी मिला. दोनों ने कुछ वक्त तक डेट किया और फिर साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/2ce1b429c7ef4e0bb217191ddd9184349ba92.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी का फेमस चेहरा है. लंबे वक्त तक वो एक्टर शरद मल्होत्रा के साथ रिश्ते में रहीं लेकिन दोनों के बीच दुरियां आ गई. शरद से ब्रेक-अप के बाद, दिव्यांका को 'ये है मोहब्बतें' के अपने को-स्टार विवेक दहिया में एक साथी मिला. दोनों ने कुछ वक्त तक डेट किया और फिर साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए.
7/12
![देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने 2008 में पौराणिक टीवी शो 'रामायण' में सीता और राम की भूमिका निभाई थी. देबिना और गुरमीत का ऑन-स्क्रीन रिश्ता रियल लाइफ के रोमांस में बदल गया और दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/3dd358a4f3c4c91f5268bd6b3df40c307b47c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने 2008 में पौराणिक टीवी शो 'रामायण' में सीता और राम की भूमिका निभाई थी. देबिना और गुरमीत का ऑन-स्क्रीन रिश्ता रियल लाइफ के रोमांस में बदल गया और दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली.
8/12
![दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुलाकात शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी. हालांकि, उस समय दीपिका की पहले से ही रणौक सैमसन के साथ शादी कर चुकी थी. लेकिन तब उनका रिश्ता टूटने की कगार पर था. फिर तलाक के बाद दीपिका और शोएब करीब आ गए और धीरे-धीरे एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. दोनों ने 2018 में शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/03a4e4f08bb2882ae34e38c00b3ff16af49e5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुलाकात शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी. हालांकि, उस समय दीपिका की पहले से ही रणौक सैमसन के साथ शादी कर चुकी थी. लेकिन तब उनका रिश्ता टूटने की कगार पर था. फिर तलाक के बाद दीपिका और शोएब करीब आ गए और धीरे-धीरे एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. दोनों ने 2018 में शादी की थी.
9/12
![गुरदीप कोहली और अर्जुन पुंज सुपरहिट शो 'संजीवनी' में साथ काम करते हुए एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. गुरदीप और अर्जुन ने काफी समय तक डेट किया और आखिरकार 2006 में शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/535885c3c3bfde33a08d6ea95c6957f646952.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुरदीप कोहली और अर्जुन पुंज सुपरहिट शो 'संजीवनी' में साथ काम करते हुए एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. गुरदीप और अर्जुन ने काफी समय तक डेट किया और आखिरकार 2006 में शादी कर ली.
10/12
![साईं देवधर और शक्ति आनंद 'सारा आकाश' शो की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से मिले. जाहिर है, उस समय साईं की सगाई हो चुकी थी लेकिन जैसे-जैसे दोनों ने एक साथ समय बिताया, उन्हें धीरे-धीरे एक-दूसरे से प्यार हो गया. बाद में, साई ने अपनी सगाई तोड़ दी. और दोनों ने 30 जनवरी 2005 को शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/cf28b0a586c597037b1bda4bf255cefa353fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साईं देवधर और शक्ति आनंद 'सारा आकाश' शो की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से मिले. जाहिर है, उस समय साईं की सगाई हो चुकी थी लेकिन जैसे-जैसे दोनों ने एक साथ समय बिताया, उन्हें धीरे-धीरे एक-दूसरे से प्यार हो गया. बाद में, साई ने अपनी सगाई तोड़ दी. और दोनों ने 30 जनवरी 2005 को शादी कर ली.
11/12
![गौतमी गाडगिल और राम कपूर की मुलाकात शो 'घर एक मंदिर' के सेट पर हुई थी. जाहिर तौर पर, गौतमी और राम अपने व्यक्तित्व के मामले में एक दूसरे से अलग थे लेकिन फिर भी दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. गौतमी और राम ने 2003 में शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/4aac34dda48ee1ddbe6ee39a4d1f49c658827.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौतमी गाडगिल और राम कपूर की मुलाकात शो 'घर एक मंदिर' के सेट पर हुई थी. जाहिर तौर पर, गौतमी और राम अपने व्यक्तित्व के मामले में एक दूसरे से अलग थे लेकिन फिर भी दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. गौतमी और राम ने 2003 में शादी की थी.
12/12
![गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी पहली बार एक दूसरे से मिले जब वो एक ऐड की शूटिंग कर रहे थे. इशके बाद दोनों ने शो 'कुटुम्ब' में एकसाथ काम किया. और प्यार हो गया. फिर साल 2003 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/9522528d23a8ce26ad64c7dd6634273c1408e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी पहली बार एक दूसरे से मिले जब वो एक ऐड की शूटिंग कर रहे थे. इशके बाद दोनों ने शो 'कुटुम्ब' में एकसाथ काम किया. और प्यार हो गया. फिर साल 2003 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
Published at : 17 Aug 2021 07:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)