एक्सप्लोरर
Indian Idol से रिजेक्ट हुए ये कंटेस्टेंट्स आज हैं सुपरहिट, करोड़ों में है नेहा कक्कड़ से राहुल वैद्या तक की कमाई
Rejected Indian Idol contestants: इंडियन आइडल के शो में रिजेक्ट हुए कुछ सिंगर भी आज काफी सक्सेसफुल हैं. इन कंटेस्टेंट्स ने भले ट्रॉफी नहीं जीती थी लेकिन आज अपने काम से सुपरहिट और पॉपुलर हैं.
![Rejected Indian Idol contestants: इंडियन आइडल के शो में रिजेक्ट हुए कुछ सिंगर भी आज काफी सक्सेसफुल हैं. इन कंटेस्टेंट्स ने भले ट्रॉफी नहीं जीती थी लेकिन आज अपने काम से सुपरहिट और पॉपुलर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/541980542756f8841d6d535bc11a31641674306302704505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडियन आइडल के रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स
1/7
![हाल में फिल्म 'कला (Qala) के गाने घोड़े पे सवार को गाकर सिंगर सिरीशा भगवतुला काफी चर्चा में हैं. 26 साल की सिरीशा इंडियन आइडल 10 का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन वो शो जीत नहीं पाई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/1d1e2b6fe228ddef70c95299be62f6924410f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल में फिल्म 'कला (Qala) के गाने घोड़े पे सवार को गाकर सिंगर सिरीशा भगवतुला काफी चर्चा में हैं. 26 साल की सिरीशा इंडियन आइडल 10 का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन वो शो जीत नहीं पाई थीं.
2/7
!['इंडियन आइडल 2' में दिखीं सिंगर मोनाली ठाकुर टॉप 9 में शामिल होकर भी जल्दी शो से बाहर हो गई थीं. मोनली आज बॉलीवुड की टॉप सिंगर हैं और उनके गाये गाने 'मोह मोह के धागे' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/a3d137cdb471218509ad34749755440843b58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'इंडियन आइडल 2' में दिखीं सिंगर मोनाली ठाकुर टॉप 9 में शामिल होकर भी जल्दी शो से बाहर हो गई थीं. मोनली आज बॉलीवुड की टॉप सिंगर हैं और उनके गाये गाने 'मोह मोह के धागे' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं.
3/7
![नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सबसे हिट और टॉप सिंगर हैं. सिंगल से लेकर रीमिक्स में नेहा कक्कड़ की टक्कर पर कोई नहीं है. 18 साल की उम्र में नेहा इंडियन आइडल के दूसरे सीज़न में रिजेक्ट हो गई थीं. लेकिन आज नेहा इसी शो की जज बनकर कुर्सी पर बैठी नजर आती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/ea19fafdf199de9d5f38bf6bf0a2917a3800d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सबसे हिट और टॉप सिंगर हैं. सिंगल से लेकर रीमिक्स में नेहा कक्कड़ की टक्कर पर कोई नहीं है. 18 साल की उम्र में नेहा इंडियन आइडल के दूसरे सीज़न में रिजेक्ट हो गई थीं. लेकिन आज नेहा इसी शो की जज बनकर कुर्सी पर बैठी नजर आती हैं.
4/7
![भूमि त्रिवेदी ने इंडियन आइडल 3 भाग लिया था लेकिन बीमारी की वजह से शो छोड़ दिया था. भूमि ने कई हिट बॉलीवुड गाने गाये हैं जिनमें 'राम चाहे लीला', 'डांस के लेजेंड' और 'उड़ी उड़ी' जैसे गाने शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/3a2a6aadb1527186652cec1f3926cd7c05a27.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भूमि त्रिवेदी ने इंडियन आइडल 3 भाग लिया था लेकिन बीमारी की वजह से शो छोड़ दिया था. भूमि ने कई हिट बॉलीवुड गाने गाये हैं जिनमें 'राम चाहे लीला', 'डांस के लेजेंड' और 'उड़ी उड़ी' जैसे गाने शामिल हैं.
5/7
![राहुल वैद्य ने 'इंडियन आइडल 1' में हिस्सा लिया था वे फर्स्ट रनर-अप बने थे. शो से रिजेक्ट होकर भी आज राहुल हिट सिंगर हैं और उन्होंने कई हिट गाने दिये हैं. राहुल बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/55ccf27d26d7b23839986b6ae2e447ab698f6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल वैद्य ने 'इंडियन आइडल 1' में हिस्सा लिया था वे फर्स्ट रनर-अप बने थे. शो से रिजेक्ट होकर भी आज राहुल हिट सिंगर हैं और उन्होंने कई हिट गाने दिये हैं. राहुल बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं.
6/7
![मेयांग चांग इंडियन आइडल के तीसरे सीजन में नजर आए थे और टॉप 5वें पहुंचे थे. मेयांग ने कुछ फिल्में और वेब सीरीज भी की हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/7a81007104351e4ef25d72dd8682671052f74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेयांग चांग इंडियन आइडल के तीसरे सीजन में नजर आए थे और टॉप 5वें पहुंचे थे. मेयांग ने कुछ फिल्में और वेब सीरीज भी की हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम)
7/7
![अंतरा मित्रा भी 'इंडियन आइडल' की एक रिजेक्टेड कंटेस्टेंट रही हैं. कई सालों बाद अंतरा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में जगह बनाई. अंतरा ने कई हिट गाने जैसे 'भीगी सी भागी सी', 'गेरुआ' और 'जनम जनम' गाये हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/41aac44dcfbaec1cc8e292c612fead37789ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंतरा मित्रा भी 'इंडियन आइडल' की एक रिजेक्टेड कंटेस्टेंट रही हैं. कई सालों बाद अंतरा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में जगह बनाई. अंतरा ने कई हिट गाने जैसे 'भीगी सी भागी सी', 'गेरुआ' और 'जनम जनम' गाये हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम)
Published at : 21 Jan 2023 08:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)