Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Idol से रिजेक्ट हुए ये कंटेस्टेंट्स आज हैं सुपरहिट, करोड़ों में है नेहा कक्कड़ से राहुल वैद्या तक की कमाई
हाल में फिल्म 'कला (Qala) के गाने घोड़े पे सवार को गाकर सिंगर सिरीशा भगवतुला काफी चर्चा में हैं. 26 साल की सिरीशा इंडियन आइडल 10 का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन वो शो जीत नहीं पाई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'इंडियन आइडल 2' में दिखीं सिंगर मोनाली ठाकुर टॉप 9 में शामिल होकर भी जल्दी शो से बाहर हो गई थीं. मोनली आज बॉलीवुड की टॉप सिंगर हैं और उनके गाये गाने 'मोह मोह के धागे' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं.
नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सबसे हिट और टॉप सिंगर हैं. सिंगल से लेकर रीमिक्स में नेहा कक्कड़ की टक्कर पर कोई नहीं है. 18 साल की उम्र में नेहा इंडियन आइडल के दूसरे सीज़न में रिजेक्ट हो गई थीं. लेकिन आज नेहा इसी शो की जज बनकर कुर्सी पर बैठी नजर आती हैं.
भूमि त्रिवेदी ने इंडियन आइडल 3 भाग लिया था लेकिन बीमारी की वजह से शो छोड़ दिया था. भूमि ने कई हिट बॉलीवुड गाने गाये हैं जिनमें 'राम चाहे लीला', 'डांस के लेजेंड' और 'उड़ी उड़ी' जैसे गाने शामिल हैं.
राहुल वैद्य ने 'इंडियन आइडल 1' में हिस्सा लिया था वे फर्स्ट रनर-अप बने थे. शो से रिजेक्ट होकर भी आज राहुल हिट सिंगर हैं और उन्होंने कई हिट गाने दिये हैं. राहुल बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं.
मेयांग चांग इंडियन आइडल के तीसरे सीजन में नजर आए थे और टॉप 5वें पहुंचे थे. मेयांग ने कुछ फिल्में और वेब सीरीज भी की हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम)
अंतरा मित्रा भी 'इंडियन आइडल' की एक रिजेक्टेड कंटेस्टेंट रही हैं. कई सालों बाद अंतरा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में जगह बनाई. अंतरा ने कई हिट गाने जैसे 'भीगी सी भागी सी', 'गेरुआ' और 'जनम जनम' गाये हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -