Ganesh Chaturthi 2023: प्रेग्नेंट रुबीना दिलैक ने अपने घर पर गणपति का किया स्वागत, पति अभिनव संग बप्पा की आरती करती नजर आईं एक्ट्रेस
अपने घर पर गणपति उत्सव सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए रुबीना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, गणपति बप्पा मोरया... वह आपको और आपके परिवार को स्वास्थ्य और प्रचुरता का आशीर्वाद दें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि प्रेग्नेंट रूबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर अपने घर पर गणपति उत्सव सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में वे पति अभिनव संग पोज देती नजर आईं बैकग्राउंड में गणपति बप्पा की प्रतिमा देखी जा सकती है.
तस्वीर में रुबीना को पूरे दिल से मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उनके बेबी बंप की भी झलक देखने को मिली.
रुबीना ने पति संग बप्पा की आरती भी की. इस दौरान एक्ट्रेस लैवेंडर कलर के चिकनकारी कुर्ते में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने नो मेकअप लुक रखा था और बालों को कर्ल करके खुला छोड़ा था. रुबीना ने अपने लुक को ऑक्सीडाइज्ड झुमके और कंगन से कंप्लीट किया था. वहीं अभिनव ऑरेंज कलर के कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे.
बता दे कि काफी टाइम तक अपनी प्रेग्नेंसी को छिपाने के बाद रुबीना ने पिछले हफ्ते एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. उन्होंने लिखा, हमने वादा किया था कि हम एक साथ वर्ल्ड को एक्सप्लोर करेंगे, हमने डेटिंग शुरू की, शादी की और अब एक परिवार के रूप में काम करेंगे. जल्द ही नन्हे यात्री का स्वागत करेंगे.”
वहीं एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद से ही फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -