Gauahar Khan से Jannat Zubair तक, 'किसिंग सींस' को इन हीरोइनों ने कहा 'ना', जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
Kratika Sengar: 'कसम' फेम कृतिका सेंगर भी इंटिमेट सींस को लेकर कंफर्टेबल नहीं हैं. हालांकि, वह बॉडी डबल के खिलाफ नहीं हैं. कई शोज में किसिंग सींस के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHiba Nawab: 'जीजा जी छत पर है', 'वो तो है अलबेला' और 'मेरी सासू मां' जैसे शोज में काम कर चुकीं हिबा नवाब बोल्ड सींस करने में कंफर्टेबल महसूस नहीं करती हैं. कई बार उन्हें इस तरह के रोल के लिए ऑफर हुए हैं, लेकिन वह मना कर देती हैं.
Gauahar Khan: गौहर खान भी उन सितारों में से एक हैं, जो इंटिमेट सींस के खिलाफ हैं. न उन्होंने कभी किसिंग सींस किए हैं और ना वह कभी करना चाहती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कभी भी किसी वेब सीरीज या फिल्मों में रोमांटिक सींस नहीं करेंगी.
Erica Fernandes: 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' फेम एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी रोमांटिक सींस फिल्माना पसंद नहीं करती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बोल्ड शोज से दूर रहती हैं. उन्हें कई बार इस तरह के शोज मिल चुके हैं, लेकिन वह इन्हें मना कर देती हैं.
Jannat Zubair: टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर को जब भी किसी शो में काम करती हैं तो उनकी पहली शर्त इंटिमेट सींस को न करना की होती है. यहां तक कि 'तू आशिकी' में उन्होंने किसिंग सींस को करने से भी मना कर दिया था. उन्होंने बॉडी डबल के इस्तेमाल पर भी नाराजगी जाहिर की थी.
Pavitra Punia: 'नागिन' फेम पवित्रा का भी पर्दे पर रोमांटिक सीन करना पसंद नहीं करती हैं. एक बार तो उन्होंने एक शो को इसी वजह से मना कर दिया था, क्योंकि उसमें उन्हें इंटिमेट सीन फिल्माना था.
Mahhi Vij: माही विज छोटे पर्दे की सबसे जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. यूं तो उन्होंने कई शोज में काम किया है, लेकिन जब बात इंटिमेट सींस की आई, तो उन्होंने मेकर्स को साफ मना कर दिया.
Anushka Sen: 'झांसी की रानी' और 'बाल वीर' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं अनुष्का को भी पर्दे पर रोमांटिक सीन करने से परहेज करती हैं. उनका कहना था कि वह अपनी उम्र के हिसाब से रोल करना पसंद करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -