एक्सप्लोरर
Gauahar Khan ने पति जैद दरबार संग मिलकर रिवील किया बेटे का नाम, लगे हाथ फैंस से कर डाली ये गुजारिश
Gauahar Khan: गौहर खान ने अपने पति जैद दरबार संग मिलकर फैंस को जानकारी दी कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम रख लिया है. इसी के साथ ही कपल ने अपने बच्चे का नाम रिवील किया और फैंस से एक गुजारिश की.
![Gauahar Khan: गौहर खान ने अपने पति जैद दरबार संग मिलकर फैंस को जानकारी दी कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम रख लिया है. इसी के साथ ही कपल ने अपने बच्चे का नाम रिवील किया और फैंस से एक गुजारिश की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/5de49bb1e55893a8147d84f74b5a3f661686413685052711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौहर खान और जैद खान
1/6
![गौहर खान ने अपने पति जैद दरबार संग मिल कर अपने चाहने वालों को अपने बच्चे का नाम बताया है. इसी के साथ ही गौहर और जैद ने पहली बार अपने बच्चे की फोटो फैंस संग शेयर कीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880034ca6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौहर खान ने अपने पति जैद दरबार संग मिल कर अपने चाहने वालों को अपने बच्चे का नाम बताया है. इसी के साथ ही गौहर और जैद ने पहली बार अपने बच्चे की फोटो फैंस संग शेयर कीं.
2/6
![गौहर ने अपने इंस्टा से दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक्ट्रेस पति जैद और अपने नवजात बच्चे के साथ दिखीं. गौहर ने इस दौरान रिवील किया कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम क्या रखा है. गौहर और जैद के बेटे का नाम है- जेहान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b8a58b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौहर ने अपने इंस्टा से दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक्ट्रेस पति जैद और अपने नवजात बच्चे के साथ दिखीं. गौहर ने इस दौरान रिवील किया कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम क्या रखा है. गौहर और जैद के बेटे का नाम है- जेहान
3/6
![गौहर ने इंस्टा पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हम अपने बच्चे का नाम आप लोगों संग शेयर कर रहे हैं. बेबी के बर्थ को एक महीना पूरा हो गया है. आप सभी की दुवाएं साथ रहें हमारी कामना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9ca495.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौहर ने इंस्टा पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हम अपने बच्चे का नाम आप लोगों संग शेयर कर रहे हैं. बेबी के बर्थ को एक महीना पूरा हो गया है. आप सभी की दुवाएं साथ रहें हमारी कामना है.
4/6
![इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस से एक रिक्वेस्ट भी की. उन्होंने अपने चाहने वालों से कहा कि आशा है कि वे उनकी प्राइवेट लाइफ की रिस्पेक्ट करेंगे. वे बच्चे की प्राइवेसी को लेकर ऐसा कहते दिखे. बता दें, गौहर और जैद ने अपने बच्चे की तस्वीर तो शेयर की लेकिन बच्चे का फेस शो नहीं किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef26fc1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस से एक रिक्वेस्ट भी की. उन्होंने अपने चाहने वालों से कहा कि आशा है कि वे उनकी प्राइवेट लाइफ की रिस्पेक्ट करेंगे. वे बच्चे की प्राइवेसी को लेकर ऐसा कहते दिखे. बता दें, गौहर और जैद ने अपने बच्चे की तस्वीर तो शेयर की लेकिन बच्चे का फेस शो नहीं किया.
5/6
![गौहर खान और जैद दरबार हाल ही में नए-नए माता-पिता बने हैं. ऐसे में वे बेहद खुश हैं और आए दिन अपना एक्सपीरियंस फैंस के साथ इंस्टा पर शेयर करते दिखते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/032b2cc936860b03048302d991c3498fd9af6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौहर खान और जैद दरबार हाल ही में नए-नए माता-पिता बने हैं. ऐसे में वे बेहद खुश हैं और आए दिन अपना एक्सपीरियंस फैंस के साथ इंस्टा पर शेयर करते दिखते हैं.
6/6
![गौहर पति जैद के साथ फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसमें वे दिन रात अपने बच्चे की देखभाल करते नजर आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/18e2999891374a475d0687ca9f989d8335e81.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौहर पति जैद के साथ फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसमें वे दिन रात अपने बच्चे की देखभाल करते नजर आते हैं.
Published at : 10 Jun 2023 10:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion