इस कोरियोग्राफर ने एक्स बॉयफ्रेंड को बालों से पकड़कर जड़ दिए थे 3-4 थप्पड़, अब 51 की उम्र में हैं सिंगल

गीता कपूर अपनी शादी को लेकर छाई रहती हैं. हर कोई उनसे शादी के बारे में पूछता रहता है. जिसका उन्होंने लोगों को जवाब भी दे दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरा शादी का कोई प्लान नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
गीता ने हाल ही में शार्दुल संग पॉडकास्ट में अपने पुराने रिलेशनशिप को याद किया.

गीता ने बताया कि कैसे कॉलेज के दिनों में ब्रेकअप के बाद उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की पिटाई कर दी थी.
गीता ने बताया- 'मेरा नया-नया ब्रेकअप हुआ था. मैं चुपचाप रहती थी. वो कहता था ये कैसा अजीब सा बिहेव कर रही है.'
गीता ने आगे कहा- 'एक दिन मुझे गुस्सा आया है और मैंने उसे बालों से पकड़कर 3-4 चमाटे मारे और कहा आगे से ये सब बकवास मत करना.'
गीता ने अपने रिलेशनशिप के दिनों को याद किया. उन्होंने शादी को लेकर कहा- 'इसके लिए दो चीजों की जरुरत होती है. फिजिकल इंटीमेसी और स्टेबिलिटी और मैं दोनों तरह से सैटिस्फाइड हूं.'
बता दें गीता कपूर टीवी पर कई रियलिटी शो जज करती हुई नजर आती हैं. उन्हें सभी लोग मां कहकर बुलाते हैं और वो हर किसी का बच्चे की तरह भी ध्यान रखती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -