पति संग थाईलैंड में मस्ती कर रहीं 'गुम है किसी के प्यार में' फेम ऐश्वर्या शर्मा, ब्लू मोनोकनी में दिए किलर पोज
शो गुम है किसी के प्यार में की पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों अपना सारा वक्त अपने पति को दे रही हैं. ऐश्वर्या शर्मा अपने पति और एक्टर नील भट्ट के साथ रोमांटिक ट्रिप पर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट दोनों ही थाईलैंड गए हैं. ऐसे में ऐश्वर्या शर्मा थाईलैंड में मस्ती करतीं और फोटोज के लिए पोज देती दिखीं.
वहीं नील पति होने का कर्तव्य निभाते दिखे, यानी सोशल मीडिया के लिए पत्नी के पास अच्छी पिक्चर्स हों, इसके लिए नील ऐश्वर्या की खूबसूरत तस्वीरें लेते दिखे.
एक तस्वीर पर ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा कि पोज ऐसे दो कि 4 लोग पूछें कि फोटोज किसने लीं.
वहीं नील ने इस दौरान पत्नी की तस्वीरोंं पर कमेंट किया और लिखा- पब्लिक जानती है कि मैंने खींची हैं.
ऐश्वर्या शर्मा थाईलैंड में नेवी ब्लू कलर की मोनोकीनी पहने नजर आईं, वहीं कातिलाना पोज करती दिखीं
ऐश्वर्या शर्मा इस दौरान कभी पानी में गोते खाती नजर आईं तो कभी रेत पर नंगे पांव चलती दिखीं
ऐश्वर्या शर्मा बीच में झूला डाल कर नींद का मजा भी लेती नजर आईं
तो वहीं पानी के अंदर मसकली बन कर डांस भी करती दिखीं
लंबे वक्त के बाद ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट को ऐसे ट्रिप में साथ देखा गया, तो फैंस उन्हें साथ देखकर काफी खुश हुए.
बता दें, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा दोनों ही शो गुम है किसी के प्यार में के स्टार्स रह चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -