Neil Bhatt ने पत्नी ऐश्वर्या को कुछ यूं दी पहली मैरिज एनिवर्सरी की बधाई, शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर कर लिखा प्यारभरा नोट
‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में विराट और पाखी का किरदार निभा रहे नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) असल में पति-पत्नी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐश्वर्या और नील को इसी सीरियल के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था. एक साल तक गुपचुप डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली थी.
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने एक साल की डेटिंग के बाद 30 नवंबर 2021 को राजस्थानी स्टाइल में शादी की थी.
30 नवंबर 2022 को कपल ने शादी की पहली सालगिरह मनाई. नील भट्ट ने शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर कर पत्नी ऐश्वर्या को मैरिज एनिवर्सरी की बधाई दी.
फोटोज में ऐश्वर्या शर्मा रेड कलर के राजस्थानी लहंगा और ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, व्हाइट शेरवानी और रेड कलर के दोशाला में नील अपनी लेडीलव के साथ जंच रहे थे.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नील भट्ट ने अपनी लेडीलव के लिए एक लवली नोट लिखा. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “हमारी शादी को एक साल हो गया है, ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो और फिर भी ऐसा लगता है कि हमने एक साथ बहुत कुछ जिया है.”
नील भट्ट ने आगे लिखा, “हम दोस्त से साथी बन गए हैं. हम एक-दूसरे से लड़ते हैं और फिर एक-दूसरे से और भी ज्यादा प्यार करते हैं. मुझे लगता है कि यही उद्देश्य है, एक साथ बढ़ते रहना. इसके लिए चीयर्स और आने वाले कई और साल. लव लव. हैप्पी एनिवर्सरी.”
नील भट्ट के इस रोमांटिक पोस्ट पर पत्नी ऐश्वर्या शर्मा ने कमेंट कर लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जिंदगी के प्यार. हमारा प्यार हर दिन और मजबूत हो.. लव यू इनफिनिटी.”
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस लाइक्स-कमेंट्स के जरिए कपल पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -