एक्सप्लोरर
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सई और सत्या की शादी देख खुशी से झूमे फैंस, विराट को परेशान देख यूजर्स ने पूछा- आया मजा?
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Fans Happy: शो गुम है किसी के प्यार में के फैंस बेहद खुश हैं क्योंकि सई ने विराट को न चुनकर सत्या का हाथ थाम लिया है. इस शो को देख कर अब फैंस विराट पर जोक मार रहे हैं.

शो गुम है किसी के प्यार में सई और सत्या की शादी देखता रह गया विराट
1/6

शो पर सत्या और सई ने शादी कर ली है. वहीं विराट कुछ नहीं कर पाया. हालांकि उसने आखिरी दम तक कोशिश जरूर की थी, लेकिन सई की अंतरआत्मा नहीं मानी.
2/6

अब सई के इस कदम से विराट शॉक में है. ऐसे में जैसे तैसे वह मंदिर तो पहुंच गया पर सई की शादी संपन्न होता देख शॉक में पहुंच गया. विराट लड़खड़ाता हुआ मंदिर की सीढ़ियों से ऊपर आता दिखा तो हैरान रह गया. फैंस को विराट का ये रिएक्शन खूब भा रहा है.
3/6

पहले ही विराट को देख कर कुछ फैंस गुस्सा रहे थे और कह रहे थे कि वह पागलों वाली हरकतें कर रहा है. अब मंदिर में आते ही विराट ने सत्या पर हाथ क्या उठाया, सई ने सत्या का बचाव किया.
4/6

इसके बाद एक बार फिर से विराट बौखलाता हुआ दिखा. फैंस शो देखने के बाद विराट की स्थिति पर चुटकी लेते दिखे. किसी ने कहा- मजा आया? तो कोई बोला- देखा कैसा लगता है जब हमसफर किसी और से शादी करले, तो किसी ने कहा- तुमने भी तो पत्रलेखा से शादी की थी ना.
5/6

सई की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फैंस इसे देखकर बोले- सदा हंसती रहो.
6/6

विराट के एक्शन्स को फैंस के बीच कुछ ऐसे रिएक्शन मिल रहे हैं.
Published at : 30 Apr 2023 03:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion