Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सई और सत्या की शादी देख खुशी से झूमे फैंस, विराट को परेशान देख यूजर्स ने पूछा- आया मजा?
शो पर सत्या और सई ने शादी कर ली है. वहीं विराट कुछ नहीं कर पाया. हालांकि उसने आखिरी दम तक कोशिश जरूर की थी, लेकिन सई की अंतरआत्मा नहीं मानी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब सई के इस कदम से विराट शॉक में है. ऐसे में जैसे तैसे वह मंदिर तो पहुंच गया पर सई की शादी संपन्न होता देख शॉक में पहुंच गया. विराट लड़खड़ाता हुआ मंदिर की सीढ़ियों से ऊपर आता दिखा तो हैरान रह गया. फैंस को विराट का ये रिएक्शन खूब भा रहा है.
पहले ही विराट को देख कर कुछ फैंस गुस्सा रहे थे और कह रहे थे कि वह पागलों वाली हरकतें कर रहा है. अब मंदिर में आते ही विराट ने सत्या पर हाथ क्या उठाया, सई ने सत्या का बचाव किया.
इसके बाद एक बार फिर से विराट बौखलाता हुआ दिखा. फैंस शो देखने के बाद विराट की स्थिति पर चुटकी लेते दिखे. किसी ने कहा- मजा आया? तो कोई बोला- देखा कैसा लगता है जब हमसफर किसी और से शादी करले, तो किसी ने कहा- तुमने भी तो पत्रलेखा से शादी की थी ना.
सई की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फैंस इसे देखकर बोले- सदा हंसती रहो.
विराट के एक्शन्स को फैंस के बीच कुछ ऐसे रिएक्शन मिल रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -