Actors who are Siblings: रियल लाइफ में भाई बहन हैं ये एक्टर्स, कोई बना सुपरस्टार तो कोई हुआ फ्लॉप
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे नाम हैं जो आपस में रिश्तेदार है. कोई पिता पुत्र है तो कोई मां बेटी. कई एक्टर्स ऐसे भी हैं जो आपस में भाई-बहन हैं. आइए जानें टीवी इंडस्ट्री के उन भाई बहनों की जोड़ी के नाम जिनमें से एक को खूब शोहरत मिली तो वहीं दूसरे का करियर कुछ खास नहीं चला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह भाई बहन हैं. कृष्णा कई भाषाओं की फिल्म में नजर आ चुके हैं. टीवी की दुनिया में वह बेहद पॉपुलर हैं. वहीं आरती सिंह का करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है.
डेलनाज बख्तियार ईरानी की बहन हैं. डेलनाज टीवी सीरियल्स के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, वहीं बख्तियार को बहुत ज्यादा काम नहीं मिला.
रिद्धी डोगरा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने एक्टर राकेश बापट से शादी रचाई थी. एक्टर अक्षय डोगरा रिद्धी के भाई हैं. अक्षय को वो पॉपुलारिटी नहीं मिली जो उनकी बहन को नसीब हुई.
टीवी एक्ट्रेस मानसी जोशी बॉलावुड एक्टर शरमन जोशी की बहन हैं. शरमन ने आमिर खान जैसे बड़े फिल्म स्टार्स के साथ काम किया है. वहीं मानसी दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है.
मयूर वकानी एक्ट्रेस दिशा वकानी के भाई हैं. दिशा वकानी आज मनोरंजन की दुनिया का बड़ा नाम हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन का किरदार निभा वह घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं. मयूर वकानी को कुछ खास शोहरत हासिल नहीं हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -