Ragini Khanna Photos: 12 सालों में पूरी तरह बदल गईं रागिनी खन्ना, गोविंदा की भांजी को लेटेस्ट तस्वीरों में पहचानना मुश्किल
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी में सभी परिवारवालों ने शिरकत की. इस ग्रैंड शादी में गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'ससुराल गेंदा फूल' में सुहाना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रागिनी खन्ना आरती सिंह की शादी में अपनी मम्मी के साथ पहुंचीं. इस दौरान कृष्णा ने दोनों के साथ फोटोज क्लिक कराई.
रागिनी खन्ना काफी वक्त से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं और लंबे समय बाद अपनी कजिन की शादी में एक्ट्रेस शामिल हुईं. रागिनी के लेटेस्ट लुक से देखा जा सकता है कि 12 सालों में एक्ट्रेस कितनी बदल गई हैं.
कजिन आरती सिंह की शादी में रागिनी खन्ना ने वाइट और मरून साड़ी में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाया. एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट करने के लिए मैचिंग जूलरी और बालों का बन बनाया हुआ था.
बता दें कि रागिनी खन्ना 39 साल की हो गई हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है. एक इंटरव्यू में रागिनी ने कहा था कि 'मुझे एक सिंपल लड़के से शादी करनी हैं जो सिर्फ शादी करने वाला हो, मुझे डिवोर्स नहीं लेना है.'
वहीं उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि 'गोविंदा की भांजी होने के नाते उन्हें इंडस्ट्री में कभी इस चीज का फायदा नहीं मिला है. लेकिन मेरे मामा गोविंदा और उनके परिवार के साथ अच्छे रिश्ते हैं.'
टीवी शो 'ससुराल गेंदा फूल' में सुहाना का किरदार निभाकर रागिनी ने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई थी. एक्ट्रेस को सीरियल में दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. लेकिन इस शो के बाद रागिनी अचानक छोटे पर्दे से गायब हो गईं.
छोटे पर्दे पर कई साल तक राज करने वाली रागिनी खन्ना ने करियर साल 2008 में आए टीवी शो 'राधा की बेटियां कुछ करके दिखाएंगी' से शुरू किया था. जिसके बाद वो 'भास्कर भारती', 'देख इंडिया देख', '10 का दम' जैसे शोज में दिखाई दी. इसके बाद उन्हें 'ससुराल गेंदा फूल' में काम करने के मौका मिला.
'ससुराल गेंदा फूल' में एक्ट्रेस सुहाना के रोल में नजर आई थीं. इस शो ने रागिनी को एक नई पहचान दी थी. आज तक भी लोग उनको सुहाना के नाम से ही जानते हैं. मगर काफी टाइम से रागिनी खन्ना अब पर्दे से गायब हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -