Gufi Paintal Death: कभी की कॉमेडी कभी बने ‘शकुनि मामा’, तमाम आइकॉनिक रोल निभाकर गूफी पेंटल को मिली थी घर-घर पहचान
गूफी पेंटल काफी शानदार एक्टर थे. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया और कई किरदारों से दर्शकों को खूब एंटरटेन भी किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगूफी पेंटल का जन्म 4 अक्टूबर को पंजाब के तरनतारन जिले में हुआ था. और उनका असली नाम सरबजीत पेंटल था.
गूफी फौज की नौकरी छोड़कर एक्टिंग में करियर बनाने के लिए साल 1969 में मुंबई आए थे.
गूफी ने मॉडलिंग से करियर की शुरूआत की और फिर उन्हें बीआर चोपड़ा के पॉपुलर सीरियल महाभारत में कास्टिंग डायरेक्टर की नौकरी मिली
किस्मत से इसी सीरियल में उन्हें शकुनि मामा का रोल मिल जिसने उन्हें बेहद फेमस कर दिया.
गूफी पेंटल ने ‘रफूचक्कर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया
इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों जैसे ‘दिल्लगी’, ‘देस-परदेस’, ‘मैदान-ए-जंग’, ‘दावा’, ‘ए रिवेंज’, ‘गीता मेरा नाम’ में कई यादगार रोल निभाए थे.
गूफी ने टीवी पर भी कई यादगार रोल प्ले किए. उन्होने ‘महाभारत’ के अलावा ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ ‘कर्ण संगिनी’, ‘जय कन्हैया लाल की’ जैसे सीरियलों में यादगार भूमिकाएं निभाई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -