Inside Pics: गुरमीत चौधरी की पत्नी और बेटियों के साथ मूवी डेट, थिएटर से शेयर किया हाल, बोले- लियाना के एक्सप्रेशन देखो
हाल ही में वो साथ में पहली बार थिएटर में फिल्म देखने के लिए गए. यहां से गुरमीत ने कई सारी फोटोज शेयर की. इनमें वो खूब मस्ती और फन करते दिखे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरमीत ने पोस्ट कर लिखा- हे भगवान! लियाना और दिविशा का पिक्चर हॉल में मूवी देखने का पहला एक्सपीरियंस. और भी उनकी फेवरेट Moana. ये हमारा भी फैमिली के साथ पहली बार फिल्म देखने का एक्सपीरियंस था.
आगे उन्होंने लिखा- मुझे सिनेमा का मैजिक हमेशा से पसंद था और लियिना और दिविशा ने इसे पहली बार एक्सपीरियंस किया, ये और भी स्पेशल है. पहले फोटो में लियाना के एक्सप्रेशन देखिए जब मैं पॉपकॉर्न चुरा रहा हूं.
फोटोज में गुरमीत को व्हाइट कलर के आउटफिट में देखा गया. वहीं देबिना नो मेकअप लुक में नजर आईं. उन्होंने रेड ट्राउजर और व्हाइट टीशर्ट पहनी हुई थी. गुरमीत की फोटोज से साफ है कि उन्होंने साथ में कितनी मस्ती की है.
बता दें कि गुरमीत और देबिना अपनी बेटियों को पूरा समय देते हैं. उनके साथ मस्ती करते हैं. साथ में घर में भ फिल्म देखते हैं.
गुरमीत अपना काम भी अपनी बेटियों को दिखाते हैं. देबिना व्लॉगिंग में भी दोनों की लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं.
वर्क फ्रंट पर गुरमीत को ये काली काली आंखें में देखा गया. ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. वहीं देबिना अपना पॉडकास्ट शो चलाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -