Gurmeet Birthday: इस महल जैसे घर में अपनी नन्ही परियों के साथ रहते हैं गुरमीत, देखिए एक्टर के खूबसूरत घर के हर कोने की तस्वीर
टीवी के हैंडसम हंक गुरमीत चौधरी अपनी पत्नी देबिना बनर्जी और दोनों बेटियों के साथ मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये कपल के घर की शानदार एंट्रेस है. जहां ब्राउन कलर का दरवाजा लगा हुआ है. इसपर ‘देबिना-गुरमीत’ भी लिखा हुआ है.
कपल के घर में एंट्री करते ही आपको सबसे पहले मंदिर देखने को मिलेगा. जहां अक्सर देबिना पूजा करती हुई दिखाई देती हैं.
ये घर का लिविंग रूम जो काफी बड़ा है. यहां पर शानदार इंटीरियर देखने को मिलेगा. लिविंग रूम में व्हाइट कलर के सोफे रखे हुए हैं.
कपल ने घर के डायनिंग एरिया को भी काफी खूबसूरती से सजाया हुआ है. यहां आपको टेबल के साथ ब्लू चेयर देखने को मिलेगी.
डायनिंग टेबल के पीछे की दीवार पर कपल्स ने अपनी फैमिली की कई सारी तस्वीरें लगई हुई हैं.
बात करें घर की बालकनी की तो यहां पर एक सीटिंग एरिया बनाया गया है. साथ ही उसमें कई सारे पौधे भी लगे हुए है. ये तस्वीर कपल के नए घर की है.
गुरमीत और देबीना की बात करें तो दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -