14 साल से एक समोसा खाने को तरस रहे हैं टीवी के 'राम', फिटनेस के लिए खुद पर किया ऐसा जुल्म
साल 2008 में इमेजिन टीवी पर एक शो आता था जिसका नाम रामायण था. उस शो में श्रीराम का रोल गुरमीत चौधरी ने निभाया था. इस रोल को काफी पसंद किया गया था और अरुण गोविल के बाद गुरमीत चौधरी को इस रोल में लोकप्रियता मिली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरमीत चौधरी इन सालों में काफी बदल गए हैं और उनकी बॉडी काफी आकर्षित नजर आती है. एक्टर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने डेडिकेशन के बारे में कुछ सीक्रेट शेयर किया है.
गुरमीत ने एक पोस्ट शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, '14 साल हो गए जब मैंने लास्ट टाइम समोसा खाया था, जबकि वो मुझे बहुत पसंद हैं. मैंने अपने फिजिक को ऐसा बनाने के लिए कमाल का डेडिकेशन दिखाया है. शूटिंग लगभग हर दिन करता हूं, फिर भी मैं अपना वर्कआउट और डाइट नहीं भूलता हूं. फोकस रखो, कमिटेड रहो.'
गुरमीत चौधरी पिछले कई सालों से हेल्थ पर ध्यान दे रहे हैं और साल 2003 से लेकर अब तक में उनकी बॉडी में काफी बदलाव हुए हैं. अब गुरमीत 40 साल के हो गए हैं लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर भी वो बेहद फिट और यंग नजर आते हैं.
गुरमीत चौधरी ने कई इटंरव्यूज में अपनी फिटनेस के बारे में बातें खुलकर की हैं. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि लोग फिट रहे और अच्छे दिखें. इसके लिए अगर उन्हें फ्री में एडवाइज देनी होती है तो वो पीछे नहीं रहते हैं.
एक्टर ने बताया कि हर दिन 2 घंटे सुबह में जिम करते हैं और अगर शूटिंग के कारण समय नहीं मिला तो शाम में करते हैं लेकिन जिम करना बिल्कुल नहीं छोड़ते. वो हर दिन दौड़ लगाते हैं और जब समय मिलता है वॉक करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरमीत चौधरी फिटनेस को मेनटेन रखने के लिए अपनी फेवरेट चीजों से दूर रहते हैं और पूरी तरह से डाइट पर रहते हैं. गुरमीत का कहना है कि अगर इंसान फिट रहेगा तो उसे कोई शारीरिक परेशानियां कम होती हैं या ना के बराबर होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -