कानून तोड़कर गुरमीत चौधरी ने रचाई थी टीवी की ‘सीता’ से शादी, जानें क्यों मंदिर में सीक्रेटली लिए थे सात फेरे ?
गुरमीत चौधरी ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी सीक्रेट वेडिंग का खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि जब मैंने देबिना से शादी की थी. तो मैं सिर्फ 19 साल का था. मुझे कानूनी रूप से शादी का अधिकार नहीं था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर ने खुलासा किया कि, “हम दोनों ने एक शिव मंदिर में तीन-चार दोस्तों के सामने सात फेरे लिए थे. फिर ये शादी हमने घरवालों से तबतक छुपाकर रखी थी. जब तक हमें ‘रामायण’ से घर-घर में पहचान नहीं मिल गई.”
गुरमीत ने कहा कि, “जब मैं 19 का था तब मैंने शादी कर ली थी. उस वक्त देबिना साउथ की फिल्मों में काम कर रही थी. वो बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम कर रही थी और मेरे पास तब एक स्प्लेंडर बाइक होती थी, जिसमें पेट्रोल डालने के पैसे भी नहीं थे.”
एक्टर ने बताया कि, ‘जब वो बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम कर रही थी, तो मैंने सोचा कि यार कहीं वो उसे कोई और ना पटा लें.’
गुरमीत ने अपनी शादी के दिनों को याद करते हुए कहा कि, “ एक दिन मैंने देबिना से कह दिया कि चलो शादी कर लेते हैं. उसने भी कहा कि ठीक लेकिन अभी किसी को बताएंगे नहीं. फिर मैंने उससे कहा कि ठीक है तुम आओ मैं पूरी तैयारी करके रखूंगा.”
एक्टर ने इंटरव्यू में बताया कि, “ फिर देबिना मेरी बताई हुई जगह पर सच में आ गई. लेकिन उसे लग रहा था कि ये सब बस मजाक हो रहा है. लेकिन मैंने ठान लिया था क्योंकि मेरे पास बस वो ही मौका था. फिर उसी दिन हमने मंदिर में शादी रचा ली.”
बता दें कि गुरमीत और देबिना ने मुंबई के गोरेगांव में एक शिव मंदिर में सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी में उनके 3-4 करीबी दोस्त मौजूद थे. बता दें कि इसके बाद दोनों ने बंगाली शादी भी की थी. आज ये दोनों दो बेटियों के पेरेंट्स हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -