'तारक मेहता...' में मुनमुन दत्ता को कैसे मिला था 'बबीता जी' का रोल? फिर घर-घर में बनी सबकी फेवरेट, जानें दिलचस्प बातें
28 सितंबर 1987 को वेस्ट बंगाल के दुर्गापुर में मुनमुन दत्ता का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ. इन्होंने इंग्लिश लिट्रेचर से मास्टर्स की डिग्री कोलकाता से ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबचपन में मुनमुन दत्ता आकाशवाणी और दूरदर्शन पर सिंगिंग और एक्टिंग करती थीं. इसलिए उन्हें पर्दे पर आने में कभी कोई झिझक नहीं रही.
2004 में मुनमुन दत्ता ने जी टीवी के शो 'हम सब बाराती' से एक्टिंग डेब्यू किया था. लेकिन साल 2008 में आए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी बनकर लोकप्रियता मिली थी.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, 'तारक मेहता...' के जेठालाल का रोल करने वाले दिलीप जोशी ने मुनमुन दत्ता को शो में बबीता जी के रोल के लिए ऑडिशन देने को कहा था. मुनमुन दत्ता ने उनकी बात मानी क्योंकि वो सीनियर एक्टर थे और वो उस रोल के लिए सिलेक्ट भी हुईं.
साल 2006 में आई कमल हासन की फिल्म मुंबई एक्सप्रेस से मुनमुन दत्ता ने फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद मुनमुन फिल्म हॉलीडे में नजर आईं जो अक्षय कुमार की फिल्म थी.
मुनमुन दत्ता के अफेयर के किस्से बहुत रहे हैं लेकिन एक्ट्रेस ने कभी किसी से अफेयर की बात स्वीकार नहीं की. इस उम्र में भी वो खुद को सिंगल बताती हैं.
मुनमुन दत्ता इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मुनमुन दत्ता को 8.4 मिलियन लोग फॉलो करत हैं जिनके लिए एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -