एक्सप्लोरर
'एक हजारों में मेरी बहना है' की सीधी-सादी एक्ट्रेस असल में हैं बेहद ग्लैमरस, तस्वीरें उड़ा देंगी होश
Happy Birthday Nia Sharma: स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से निया शर्मा फेमस हुई थीं. इसके बाद उन्होंने कई शोज और सीरीज किए और आज वो एक सक्सेसफुल टीवी एक्ट्रेस हैं.

टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने पहले सीधी-सादी लड़की का रोल किया और बाद में 'नागिन' बनकर दर्शकों को डराया भी. इस एक्ट्रेस ने हर किसी को हर बार कुछ नया करके हैरान किया है.
1/8

साल 2010 में आए सीरियल 'काली-एक अग्निपरिक्षा' से निया शर्मा ने डेब्यू किया था. लेकिन साल 2011 में आए टीवी सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से निया शर्मा को लोकप्रियता मिली. इसमें इनका सीधी-सादी लड़की का रोल था लेकिन बाद में निया शर्मा का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.
2/8

17 सितंबर 1990 को दिल्ली में जन्मीं निया शर्मा ने टीवी इंडस्ट्री में खास जगह बनाने में कामयाब हुईं. निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है जो अलग-अलग तरह के शोज कर चुकी हैं.
3/8

'एक हजारों में मेरी बहना है' लगभग 2 साल टीवी पर चला था जो सुपरहिट रहा. इसके बाद उन्होंने 'जमाई राजा' नाम का सीरियल किया और इसमें भी उनके काम की खूब सराहना हुई.
4/8

'जमाई राजा' में दो साल काम करने के बाद निया शर्मा को विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ऑफर हुई. उस सीरीज का नाम 'ट्विस्टेड' है जो एक एरोटिक थ्रिलर सीरीज थी और ये उनका ओटीटी डेब्यू था.
5/8

साल 2017 में ही निया शर्मा को 'खतरों के खिलाड़ी' ऑफर हुआ जहां ये दो बार एलिमिनेट हुईं लेकिन फिर इनकी एंट्री हुई. निया इस शो में फाइनलिस्ट बनी लेकिन विनर नहीं बन सकीं.
6/8

निया शर्मा ने 'ट्विस्टेड' के तीन सीजन किए हैं और वहीं साल 2018 में उनका अगला सीरियल 'इश्क में मरजावां' आया जो हिट रहा. निया शर्मा ने 'जमाई राजा 2.O' और 'नागिन 4' में नजर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं.
7/8

निया शर्मा ने 'झलक दिखला जा 10' में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट किया. वहीं 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' में निया नजर आई थीं.
8/8

2024 में निया शर्मा कलर्स का शो 'सुहागन चुड़ैल' कर रही हैं. इसके अलावा जियो सिनेमा पर उनका शो 'लाफ्टर शेफ' आता है जिसमें उनके अलावा और कई कलाकार हैं.
Published at : 17 Sep 2024 07:29 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion