Happy Birthday Rakshanda Khan: कहां गायब हैं 'क्योंकि सास...' की तान्या? इतनी पॉपुलर होने के बाद जानें आज क्या कर रही हैं
27 सितंबर 1974 को मुंबई में जन्मीं रक्षंदा खान टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. रक्षंदा खान ने 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से डेब्यू किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरक्षंदा खान को टीवी पर लोकप्रियता 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से मिली. इस सीरियल को उन्होंने 2004 में जॉइन किया था और सीरियल के अंत तक वो बनी रहीं.
'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सुपरहिट सीरियल के अलावा रक्षंदा खान ने 'तेरे बिना जिया जाए ना', 'ब्रह्मराक्षस', 'नागिन', 'दुर्गा', 'कहानी हमारे महाभारत की' जैसे सीरियल में नजर आईं.
इस साल रक्षंदा खान 'प्रचंड अशोक' में नजर आईं जो मार्च में बंद हुआ. रक्षंदा इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं लेकिन यहां उन्हें 250k लोग फॉलो करते हैं.
2014 में रक्षंदा खान ने टीवी एक्टर सचिन त्यागी के साथ शादी की थी. सचिन त्यागी ने भी एकता कपूर और दूसरे प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पार्टी में दोनों की मुलाकात हुई थी जिसके बाद उन्होंने मिलना-जुड़ना शुरू किया और बात शादी तक आई.
सचिन त्यागी और रक्षंदा खान की एक बेटी भी है. रक्षंदा का एक्टिंग करियर अभी चल रहा है और साथ में वो अपनी फैमिली को भी टाइम देती हैं.
'क्योंकि सास...' में अलग-अलग समय पर लीड कैरेक्टर बदले. जब करण (हितेन तेजवानी) और नंदनी (गौरी प्रधान) लीड रोल में थे तब रक्षंदा खान ने तान्या बनकर शो में एंट्री ली थी.
उस सीरियल के दौरान रक्षंदा खान को तान्या बनकर ही घर-घर पहचान मिली थी. आज भी लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -