एक्सप्लोरर
Birthday Special: खुद से 8 साल बड़ी एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे सुयश रॉय..समाज की रीतियों को तोड़कर की शादी, जानिए इनकी लव स्टोरी
Suyyash Rai: एक्टर सुयश राय आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं. ऐसे में हम आपको उनकी दिलचस्प लव स्टोरी बताने जा रहे हैं. एक्टर ने जमाने कि परवाह ना करते हुए खुद से 8 साल बड़ी एक्ट्रेस से शादी की है.
![Suyyash Rai: एक्टर सुयश राय आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं. ऐसे में हम आपको उनकी दिलचस्प लव स्टोरी बताने जा रहे हैं. एक्टर ने जमाने कि परवाह ना करते हुए खुद से 8 साल बड़ी एक्ट्रेस से शादी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/6eabffc35c386964972c8f05757b40801679656934895276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए सुयश राय और किश्वर मर्चेंट की लव स्टोरी
1/7
![सुयेश राय इन दिनों एक्टिंग से दूर है लेकिन एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. जहां वो अपनी वाइफ के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. दरअसल सुयेश ने टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट से शादी की है. दोनों की उम्र में 8 साल का अंतर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/4ce48ad50dcb27ef6d46832cf8570d8bcb855.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुयेश राय इन दिनों एक्टिंग से दूर है लेकिन एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. जहां वो अपनी वाइफ के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. दरअसल सुयेश ने टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट से शादी की है. दोनों की उम्र में 8 साल का अंतर है.
2/7
![दोनों की मुलाकात टीवी शो 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी. जहां सुयेश अपने एक एक्टर दोस्त से मिलने जाते थे, जहां उन्हें गाना गाते देख किश्वर उनसे इंप्रेस हो गई और यहां से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/f641a42f1e17d16fba6de3975631bd7b2625a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों की मुलाकात टीवी शो 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी. जहां सुयेश अपने एक एक्टर दोस्त से मिलने जाते थे, जहां उन्हें गाना गाते देख किश्वर उनसे इंप्रेस हो गई और यहां से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई.
3/7
![इसके बाद दोनों अक्सर साथ में पार्टी और लंट-डिनर करने लगे. कुछ वक्त डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने के बारे में सोचा, लेकिन इसमें दोनों की उम्र रोड़ा बनी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/483edfbbabf455d9f926e1f003b783aee9893.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद दोनों अक्सर साथ में पार्टी और लंट-डिनर करने लगे. कुछ वक्त डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने के बारे में सोचा, लेकिन इसमें दोनों की उम्र रोड़ा बनी.
4/7
![उम्र के बीच 8 साल का अंतर होने पर दोनों ने सोचा कि शायद उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाएगा और वो अलग हो गए. लेकिन कहते हैं ना प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/7c5a0f754f9007686f2a7feac3683934f603e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उम्र के बीच 8 साल का अंतर होने पर दोनों ने सोचा कि शायद उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाएगा और वो अलग हो गए. लेकिन कहते हैं ना प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता.
5/7
![ऐसा ही कुछ हुआ सुयेश और किश्वर के साथ. जब दोनों अलग हुए तो एक-दूसरे के बिना रह नहीं पाए और फिर साथ आ गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/6d1cd7eea7dcf0e0021704efa384d62c4df97.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसा ही कुछ हुआ सुयेश और किश्वर के साथ. जब दोनों अलग हुए तो एक-दूसरे के बिना रह नहीं पाए और फिर साथ आ गए.
6/7
![इस बार दोनों ने ठान ली थी कि वो सात जन्म के रिश्ते में बंध जाएंगे. बस फिर क्या था कपल ने समाज की रीतियों को दरकिनार करते हुए साल 2016 में शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/a4cb6dedc14c62f72b5670b88d505c3bc9ad2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बार दोनों ने ठान ली थी कि वो सात जन्म के रिश्ते में बंध जाएंगे. बस फिर क्या था कपल ने समाज की रीतियों को दरकिनार करते हुए साल 2016 में शादी कर ली.
7/7
![आज सुयेश और किश्वर एक प्यारे से बेटे के पेरेंट्स हैं. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज कपल इंस्टाग्राम पर शेयर करता रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/0c5a139a11a962cee4867a4b9b077e0a7ed89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज सुयेश और किश्वर एक प्यारे से बेटे के पेरेंट्स हैं. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज कपल इंस्टाग्राम पर शेयर करता रहता है.
Published at : 24 Mar 2023 06:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)