एक्सप्लोरर
Hariyali Teej 2023: मौनी रॉय से लेकर रुपाली गांगुली तक ऐसे स्टाइल करें ग्रीन साड़ी, हरियाली तीज में बन ठनकर जमाएं रंग
Haryali Teej 2023 : हरियाली तीज का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं, बिना सजे धजे ये त्योहार अधूरा है. ऐसे में इन टीवी सेलेब्स की साड़ियों से आप भी इंस्पिरेशन ले कर इस तीज बन ठन कर निकलें..

मौनी रॉय, रूबीना दिलैक और रुपाली गांगुली
1/10

मॉर्डन जमाने की बहू हैं तो रूबिका दिलैक की इस साड़ी से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं. एक्वा ग्रीन कलर औऱ साथ में ये स्टाइलिश ब्लाउज कमाल का लग रहा है.
2/10

अंकिता लोखंडे की ये मेहंदी कलर की साड़ी शानदार इफेक्ट दे रही है. इस तीज आप भी इस तरह की साड़ी कुछ ऐसे कैरी कर सकती हैं.
3/10

बॉटल ग्रीन कलर की ये फ्रिल वाली साड़ी दिव्यंका त्रिपाठी दहिया पर खिल रही है. आप भी दिव्यंका जैसी दिखना चाहती हैं तो कैरी कीजिए ये लुक
4/10

सिंपल सोबर शिफॉन की साड़ी पहनने का मन है तो श्वेता तिवारी का ये लुक अपनाइए. फ्लॉरल साड़ी में आप बेहद फ्रेश लगेंगी.
5/10

बनारसी टचवाली साड़ी में भी आप मोनालिसा की तरह कमाल लगेंगी. अगर हेवी साड़ी कैरी कर सकती हैं तो इस तरह की साड़ी को चुनें.
6/10

नहीं तो, मदालसा की तरह एलिगेंट लुक अपनाएं. रबर प्रिंट में ये ट्रांसपेरेंट साड़ी शानदार लुक पेश करती है.
7/10

ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो गुम है कि सई यानी आयशा सिंह की तरह कोल्हापुरी साड़ी पहनें.
8/10

ऐश्वर्या शर्मा की ये ग्रीन साड़ी भी लाजवाब है, बन टाई कर गजरा या गुलाब बालों में लगाएं और फिर देखें कमाल. सब आपको ही देखेंगे.
9/10

रुपाली गांगुली का ये एलिगेंट अवतार अगर आप भी चाहती हैं तो अपनी साड़ी के साथ मैच करता हुआ चोकर जरूर कैरी करें.
10/10

कलरफुल साड़ी पहनने के मूड में हैं तो तेजस्वी प्रकाश के इस लुक को ट्राय कीजिए.
Published at : 19 Aug 2023 12:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
