Heeramandi एक्ट्रेस Sanjeeda Sheikh का बिकिनी अवतार गर्मी में देगा राहत, तस्वीरें रातों-रात हुईं वायरल
संजय लीला भंसाली की सुपरहिट वेब सीरीज 'हीरामंडी' में एक लंबी स्टारकास्ट नजर आई. उन स्टारकास्ट में संजीदा शेख ने भी अहम रोल निभाया है. सीरीज में संजीदा ने वाहिदा नाम की लड़की का रोल प्ले किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजीदा शेख टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं और आज भी किसी ना किसी शो में नजर आती रहती हैं. संजीदा अब फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर रही हैं.
इंस्टाग्राम पर संजीदा शेख काफी एक्टिव रहती हैं. यहां उन्हें 5 मिलियन फॉलोवर्स हैं और उनकी तस्वीरों या किसी भी पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं.
संजीदा शेख की उम्र 39 वर्ष है और वो रहने वाली कुवैत सिटी से हैं. संजीदा शेख ने कम उम्र से ही टीवी एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है. संजीदा शेख की शादी एक्टर आमिर अली से हुई थी जिनसे इनकी लव मैरिज थी.
साल 2020 में ये कपल अलग हो गया और इनकी एक बेटी भी है जिसकी परवरिश संजीदा शेख ही कर रही हैं. संजीदा शेख बेटी की परवरिश अकेले कर रही हैं.
संजिदा शेख सिंगल मदर बनकर बेटी की परवरिश कर रही हैं. फिल्म फाइटर में संजीदा शेख नजर आई थीं और अब संजय लीला भंसाली का साथ भी संजीद शेख को मिला तो ये पॉपुलर ज्यादा हो गई हैं.
संजिदा शेख की उम्र 39 साल है और उम्र के इस पड़ाव पर भी संजीदा बेहद खूबसूरतन नजर आती हैं. उनकी खूबसूरती पर हर कोई फिदा है.
संजिदा शेख टीवी पर 'क्या होगा निम्मो का', 'लव का है इंताजार', 'बागबान', 'इश्क का रंग सफेद', 'बदलते रिश्तों की दास्तां', 'कायनात', 'नवाबजादे' जैसी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -