Heeramandi सीरीज में टीवी स्टार्स अपनी दमदार एक्टिंग से चमके, इनसे सामने बॉलीवुड के दिग्गज भी फीके
अंजू महेंद्रू - टीवी इंडस्ट्री में अंजू के नाम को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. हालांकि लंबे वक्त से एक्टिंग से दूरी बनाए रखने वाली अंजू ने हीरामंडी वेब सीरीज में फुप्पी के किरदार में जान डाल दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंद्रेश मलिक - टीवी इंडस्ट्री में पहचान बना चुके इंद्रेश मलिक भी इस वेब सीरीज में अहम किरदार में हैं. इंद्रेश ने हीरामंडी में उस्ताद जी के किरदार में जान फूंक दी है.
श्रुति शर्मा - टीवी इंडस्ट्री के उभरते एक्टर्स में से एक श्रुति शर्मा ने हीरामंडी में तमाम स्टार्स के बावजूद अपनी अलग पहचान साबित की है. सायमा के किरदार में श्रुति के काम को हर किसी ने सराहा है.
उज्ज्वल चोपड़ा - हीरामंडी में अशफाक बलोच के किरदार में जिस दमदार एक्टिंग को उज्जवल चोपड़ा ने स्क्रीन पर उतारा है, उससे फिल्मी सितारे भी चकित हैं. उज्ज्वल कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं और टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं.
प्रतिभा रत्ना - टीवी इंडस्ट्री का एक और चेहरा जो हीरामंडी वेबसीरीज में चमकता दिखा है वो हैं एक्ट्रेस प्रतिभा रत्ना. प्रतिभा ने एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से खुद को साबित किया है.
संजीदा शेख – टीवी के कई शोज में अहम किरदार निभा चुकी संजीदा शेख की एक्टिंग को खासकर सराहा जा रहा है. कुछ क्रिटिक्स ने तो उनकी एक्टिंग को मनीषा कोईराला और सोनाक्षी सिन्हा से भी दमदार बताया है.
पंकज भाटिया - वेब सीरीज हीरामंडी में एक्टर पंकज भाटिया ने अहम किरदार निभाया है. टीवी इंडस्ट्री में अलग पहचान रखने वाले पंकज ने हीरामंडी में नवाब के किरदार को निभाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -