TV Story : छोटे पर्दे पर बेशुमार प्यार...पर असल में एक दूसरे शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते ये स्टार्स!
रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे – लिस्ट का पहला नाम उस शो के कलाकारों का हैं जो इन दिनों टीवी की दुनिया पर राज कर रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे की जिनके बीच कई बार मतभेद की खबरें सामने आ चुकी हैं. हालांकि एक बार इसपर चुप्पी तोड़ते हुए सुधांशु ने कहा था कि, हम दोनों अच्छे दोस्त हैं और कोस्टार है और हमारे बीच कोई भी मतभेद नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिना खान और करण मेहरा - हिना और करण ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में पहचान बना ली थी. दोनों की जोड़ी को आज भी फैंस काफी मिस करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों शो के सेट पर एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे. दोनों का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल है. इसको लेकर कऱण ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, हिना और मैं कभी भी दोस्त नहीं थे. हमारे बीच एक प्रोफेशनल रिश्ता है बस, जो शो के लिए काफी अच्छा है.
अनस राशिद और दीपिका सिंह – टीवी शो ‘दीया और बाती’ की फेमस जोड़ी सूरज-संध्या का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दोनों की जोड़ी शो में काफी हिट रही थी.लेकिन रियल लाइफ में इनके बीच काफी तनाव था. खबरों की मानें तो दीपिका ने एक बार अनस पर गलत तरीके से छूने का भी आरोप लगाया था.
श्वेता तिवारी-सीजेन खान – टीवी के पॉपुलर शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में श्वेता और सुजैन की केमिस्ट्री देशभर के लाखों दर्शकों ने पसंद की थी. लेकिन दोनों के बीच रियल लाइफ में रिश्ता बिल्कुल अच्छा नहीं था. इतना ही नहीं सीजेन ने एक इंटरव्यू में श्वेता को 'पहली और आखिरी गलती' तक कह दिया था.
परिधि शर्मा और रजत टोकस – इन दोनों की जोड़ी सीरियल ‘जोधा अकबर’ में नजर आई थी. दोनों का सीरियल काफी ज्यादा हिट हुआ था. लेकिन परिधि और रजत एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नही करते थे. दोनों शो में इंटीमेट सीन देने में भी काफी असहज रहते थे.
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई - दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की सिजलिंग केमिल्ट्री टीवी शो ‘दिल से दिल तक’ में देखी गई थी. लेकिन रियल लाइफ में दोनों के बीच हमेशा कोल्ड वॉर देखने को मिली. बिग बॉस 13 में भी इन दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिले थे.
दिव्यांका त्रिपाठी-करण पटेल – दिव्यांका और करण की जोड़ी टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में दिखी थी. जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था. लेकिन खबरों के अनुसार दोनों का रिश्ता रियल लाइफ में बिल्कुल अच्छा नहीं था. हालांकि दोनों ने इस बात को हमेसा ही अफवाह बताया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -