TV Couple Who Hate Each Other: अक्षरा-नैतिक से जोधा-अकबर तक, ये टीवी कपल एक-दूसरे से करते थे नफरत, चेहरा भी देखना नहीं गंवारा
डेली सोप में कपल का रोल निभाने वाले कई सितारों की जोड़ी बेशक पर्दे पर काफी अच्छी लगती है, जिसे फैंस काफी पसंद भी करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि, कपल का रोल निभाते-निभाते स्टार्स एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है, जब उन्हें एक-दूसरे का चेहरा भी गंवारा नहीं होता है. आइए आपको उन कपल्स के बारे में बताते हैं, जो पर्दे पर भले ही हिट हैं, लेकिन असलीयत में एक-दूसरे का चेहरा भी देखना गंवारा नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘दीया और बाती हम’ में सूरज और संध्या का किरदार निभाने वाले अनस राशिद (Anas Rashid) और दीपिका सिंह (Deepika Singh) भी एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे. खबरें तो ऐसी भी थीं कि, एक बार दीपिका ने अनस पर गलत तरीके से छूने के आरोप में सेट पर थप्पड़ मार दिया था.
‘जोधा-अकबर’ के मेन लीड कैरेक्टर्स परिधि शर्मा (Paridhi Sharma) और रजत टोकस (Rajat Tokas) की जोड़ी भी काफी पसंद की गई, लेकिन ऑफ-स्क्रीन दोनों को एक-दूसरे का चेहरा देखना भी गंवारा नहीं था. खबरें थीं कि, रजत सेट पर परिधि के सामने सीनियर जैसा बिहेव करते थे, जो एक्ट्रेस को बिल्कुल भी पसंद नहीं था.
हिना खान (Hina Khan) और करण मेहरा (Karan Mehra) ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा और नैतिक के रूप में खूब सुर्खियां बटोरीं. दोनों की जोड़ी हिट थी और आज भी याद की जाती है, लेकिन असलीयत में दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे. कहा जाता है कि, दोनों सेट पर एक-दूसरे को हाय-हैलो तक नहीं कहते थे.
‘देवों के देव..महादेव’ में पार्वती और शिव की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है. शिव के रोल में मोहित रैना (Mohit Raina) दिखाई दिए थे, जबकि पार्वती सोनारिका भदोरिया (Sonarika Bhadoria) बनी थीं. दोनों की केमिस्ट्री की काफी सराहना हुई, लेकिन रियल लाइफ में उनके रिश्ते ठीक नहीं थे, जिसकी वजह से सोनारिका को रिप्लेस कर दिया गया था.
‘बालिका वधू’ में आनंदी और शिव का किरदार निभाने वाले तोरल रासपुत्र (Toral Rasputra) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. दोनों काम करते-करते दोस्त बन गए थे, लेकिन एक दिन उनकी दोस्ती खराब हो गई थी और वे एक-दूसरे का साथ पसंद नहीं करते थे.
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और सीजेन खान (Cezanne Khan) को ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग और प्रेरणा के रोल के लिए जाना जाता है. हालांकि, सेट पर उनके बीच का रिश्ता ठीक नहीं था, लेकिन दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा अपने प्रोफेशनल लाइफ से अलग रखा.
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और करण पटेल (Karan Patel) ने हिट शो ‘ये है मोहब्बतें’ में कपल की भूमिका निभाई थी. हालांकि, करण के सेट पर लेट आने और नखरे दिखाने की वजह से दिव्यांका उन्हें पसंद नहीं करती थीं. उनके बीच अक्सर लड़ाइयों की खबरें सामने आती रहती थीं.
पार्थ समथान (Parth Samthaan) और नीति टेलर (Niti Taylor) की जोड़ी ‘कैसी ये यारियां’ में हिट थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, दोनों भी एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे. दोनों एक-दूसरे से इस कदर असहमत थे कि, पार्थ ने आखिर में शो को गुडबाय कह दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -