हिना खान ने इतनी सस्ती ड्रेस पहन किया 'गृह लक्ष्मी' का प्रमोशन, कीमत जानकर लगेगा झटका
हिना खान ने हाल ही में ये ब्राउन कलर की रैप ड्रेस पहनी. इस आउटफिट में उन्होंने जमकर फोटोशूट कराया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने इस ग्लैमरस लुक को हिना ने जूलरी और ब्लैक हील्स के साथ पूरा किया. इस लुक में वे काफी स्टाइलिश दिख रही हैं.
ब्राउन आउटफिट के साथ हिना ने गोल्डन जूलरी चुनी. गले में मल्टी गोल्डन चेन, हाथ में ब्रेसलेट और कानों में गोल्डन स्टड्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.
हिना ने इस दौरान डार्क मेकअप रखा. ब्राउन आई मेकअप के साथ उन्होंने लिप्स्टिक भी ड्रेस के साथ मैच की.
हिना खान के इस आउटफिट की बात करें तो ये नॉरिया कलेक्शन का हिस्सा है. इसकी कीमत ब्रांड के ऑफिशियल वेबसाइट पर महज 15,500 रुपए है.
हिना खान की इन फोटोज पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'आप बहुत प्यारी लग रही हैं.' वहीं कई फैंस एक्ट्रेस को गॉर्जियस, खूबसूरत और स्टनिंग बता रहे हैं.
बता दें कि हिना खान की अपकमिंग वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' 16 जनवरी को EPIC ON पर स्ट्रीम होने वाली है. शो में चंकी पांडे और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी अहम रोल में दिखाई देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -