सांवलेपन की वजह से इन Tv एक्ट्रेस को करना पड़ा रिजेक्शन का सामना, आज हैं बेहद कामयाब
कुमकुम भाग्य में नजर आ चुकीं नैना सिंह को उनके डस्की कॉम्पलेक्शन की वजह से कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ चुका है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि कई बार रंग कम होने की वजह से उन्हें उनके मुंह पर बोलकर रिजेक्ट कर दिया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफसर बिटिया की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं मितासी नाग भी अपने सांवलेपन की वजह से रिजेक्शन का शिकार हो चुकी हैं. करियर के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस को उनके स्किन टोन की वजह से काम नहीं मिलता था.
करिश्मा शाह को अपनी स्किन टोन की वजह से इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने बताया कि मॉडलिंग में उनके स्किन टोन को लेकर कोई दिक्कत नहीं आई थी. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा.
निया शर्मा को भी उनके स्किन टोन की वजह से लोगों के काफी कमेंट्स सुनने पड़े. हालांकि निया अपनी स्किन कलर के साथ बेहद ही कंफर्टेबल हैं.
हिना खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके सांवलेपन की वजह से मेकर्स ने उन्हें एक प्रोजेक्ट में लेने से इंकार कर दिया था.
राजश्री ठाकुर सात फेरे शो से काफी पॉपुलर हुई थीं. राजश्री को कई बार उनके स्किन टोन की वजह से लोगों से बातें सुनने को मिलती है.
बिदाई सीरियल में रागिनी की भूमिका निभाकर पारुल चौहान ने घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली. एक्ट्रेस को अपने स्किन कलर की वजह से करियर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
झांसी की रानी शो में मनु की भूमिका निभाकर उल्का गुप्ता काफी पॉपुलर हुई थीं, लेकिन कई बार डायरेक्टर्स उन्हें उनके स्किन टोन की वजह से रिजेक्ट कर देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -