Hina Khan के कैंसर की खबर सुन सदमे में चली गई थी मां, एक्ट्रेस ने फिर तस्वीरों के जरिए बयां किया दर्द
हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां के साथ बेहद इमोशनल कर देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं. जो अब काफी वायरल हो रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों में हिना खान और उनकी मां सीढ़ियों पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. दोनों के चेहरे पर काफी उदासी देखने को मिल रही है.
दरअसल ये तब की तस्वीरें हैं, जब हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी अपनी मां को दी थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने बताया कि,, 'एक मां का दिल अपने बच्चों को महफूज जगह, प्यार और आराम देने के लिए दुख और दर्द का सागर पी सकता है.'
हिना ने आगे लिखा कि, 'ये वो दिन था, जब मां को मेरे कैंसर की खबर मिली, ये सुनकर वो सदमे में थी. लेकिन मुझे संभालने के लिए उन्होंने अपना दर्द भूलाने का रास्ता तलाश लिया”
एक्ट्रेस ने ये भी लिखा कि, ये भी एक सुपरपावर है, जिसमें सिर्फ मां को ही मराहरथ हासिल होती है. उस वक्त उनकी दुनिया भी ढह रही थी, लेकिन उन्होनें मुझे अपनी बाहों में पनाह दी.'
हिना की इस पोस्ट पर अब उनके फैंस के अलावा कई सेलेब्स ने भी प्यार बरसाया और उनको हिम्मत दी है.
बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने हेयरकट औऱ किमोथेरेपी की भी झलक फैंस को दिखाई थी. इस दौरान उनकी बॉडी पर काले निशान भी हो गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -